नई दिल्ली। यूरोप की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एल्काटेल ने भारतीय बाजार में अपना नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने यह टैबलेट अपनी ए3 सीरीज़ के तहत लॉन्च किया है। इससे पहले कंपनी ने यही लैपटॉप पिछले साल लॉन्च किया था। इस साल फरवरी में कंपनी ने इसका वाइफाई वेरिएंट पेश किया था। अब कंपनी इसका 4जी एलटीई वेरिएंट लेकर आई है। इसकी कीमत कंपनी ने 9999 रुपए रखी है। कंपनी ने टैबलेट की बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट के साथ करार किया है। यह टैबलेट मई से फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होगा।
अल्काटेल के टैबलेट की स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इस टैबलेट में 10 इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1280×800 पिक्सल का है। ये टैबलेट एर्गोनॉमिक डिजाइन के साथ है। इसकी मोटाई सिर्फ 9.5 मिमी है। इसके साथ ही इसमें 1.1GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। टैबलेट में 3 जीबी की रैम दी गई है। वहीं इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी की है।
इस टैबलेट में आपको कैमरे की सुविधा भी दी गई है। इसमें अल्काटेल ने 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है। वहीं इसका फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। ये टैबलेट एंड्रॉयड 7.0 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है। इसमें स्पिल्ट-स्क्रीन फंक्शन की सुविधा भी दी गई है। यानि कि आप एक स्क्रीन पर 2 एप एक साथ चला सकते हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 4600mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है।