Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. 13MP कैमरा और 3GB RAM के साथ ALCATEL IDOL 4 स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्‍च, जानिए इसके फीचर्स

13MP कैमरा और 3GB RAM के साथ ALCATEL IDOL 4 स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्‍च, जानिए इसके फीचर्स

ALCATEL ने भारत में अपना IDOL 4 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ALCATEL IDOL 4 स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपए है। यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।

Manish Mishra
Published : December 08, 2016 15:45 IST
#NewLaunch : 13MP कैमरा और 3GB RAM के साथ ALCATEL IDOL 4 स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्‍च, जानिए क्‍या हैं इसके फीचर्स
#NewLaunch : 13MP कैमरा और 3GB RAM के साथ ALCATEL IDOL 4 स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्‍च, जानिए क्‍या हैं इसके फीचर्स

नई दिल्‍ली। ALCATEL ने भारत में अपना IDOL 4  स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ALCATEL IDOL 4 स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपए है। यह एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। IDOL 4 गोल्ड, मेटल सिल्वर और डार्क ग्रे कलर में उपलब्‍ध है।

यह भी पढ़ें : Panasonic ने 5299 रुपए में लॉन्‍च किया P77 स्‍मार्टफोन, एक्‍सचेंज पर उठा सकते हैं 4500 रुपए का डिस्‍काउंट

हैंडसेट के साथ फ्री मिल रहा है VR हेडसेट

  • ALCATEL IDOL 4 को भारत में VR हेडसेट के साथ लॉन्‍च किया गया है।
  • कंपनी का कहना है कि वर्चुअल रियलिटी हेडसेट के साथ यूजर को 360 डिग्री व्यू और गेमिंग का शानदार अनुभव मिलेगा।
  • इसके अलावा इसमें एक बूम बटन भी है जिससे एक सिंगल बटन दबाकर कई सारे फंक्शन एक्सेस किए जा सकते हैं।

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट सेल्‍फी फोन

Selfie Smartphone new

micromax (2)IndiaTV Paisa

panasonic (1)IndiaTV Paisa

intex (5)IndiaTV Paisa

lava (2)IndiaTV Paisa

infocus (1)IndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें : Panasonic और Asus के स्मार्टफोन पर भी जियो प्रिव्यू ऑफर, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और 4G डेटा

फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

  • ALCATEL IDOL 4 में 5.2 इंच फुल HD (1080×1920 पिक्सल) IPS LTPS डिस्प्ले है।
  • IDOL 4 में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर है।
  • ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 GPU और 3 GB रैम है।
  • इस फोन में 16 GB इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • ALCATEL IDOL 4 में टच फोकस और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 MP रियर कैमरा है।
  • इस फोन में फ्रंट फ्लैश के साथ 8 MP सेल्फी कैमरा है। यह स्मार्टफोन एक रियल-टाइम फेस ब्यूटिफिकेशन फीचर के साथ आता है।
  • IDOL 4 एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन हाइब्रिड सिम और 4G LTE सपोर्ट के साथ आता है।
  • ALCATEL IDOL 4 का डाइमेंशन 147×72.5×7.1 मिलीमीटर और वजन 135 ग्राम है।
  • इस फोन में 2610 mAh की बैटरी है और यह क्विक चार्ज 2.0 सपोर्ट करती है।
  • 4G के अलावा ALCATEL IDOL 4 में 3G, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, GPS, A-GPS, USB (OTG के साथ) जैसे फीचर हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail