नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने अपने मेरा पहला स्मार्टफोन कार्यक्रम के तहत टेलिकॉम सेक्टर की कंपनी HMD Global के साथ करार किया है जिसके तहत एयरटेल की सिम के साथ नोकिया के फोन खरीदने पर 2000 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। सोमवार को Bharti Airtel की तरफ से स्टॉक एक्सचेंजों पर यह जानकारी दी गई है।
एयरटेल की सिम के साथ खरीदना होगा फोन
Airtel के मुताबिक Nokia के 9499 रुपए के Nokia 3 4जी स्मार्टफोन और 6999 रुपए के Nokia 2 4जी स्मार्टफोन पर यह कैशबैक दिया जाएगा। कैशबैक की वजह से ग्राहक को Nokia 3 स्मार्टपोन 7499 रुपए और Nokia 2 स्मार्टपोन 4999 रुपए में पड़ेगा। दोनो स्मार्टफोन को Airtel की सिम के साथ खरीदना पड़ेगा, सिम में Airtel का 169 रुपए का पैक शामिल होगा। इस पैक के तहत रोजाना 1 जीबी 4जी टाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है।
दोनो स्मार्टफोन की खासियत
फोन की खासियत की बात करें तो दोनो फोन की स्क्रीन का साइज 5 इंच है, Nokia 3 में 2 जीबी और Nikia 2 1 जीबी रैम है, स्टोरेज की बात करें तो Nokia 3 में 16 जीबी स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है वहीं Nokia 2 में 8 जीबी स्टोरेज है और इसे भी 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Nokia 3 में फ्रंट और बैक दोनो कैमरा 8 मैगा पिक्सल के हैं जबकि Nokia 2 में बैक कैमरा 8 मैगा पिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मैगापिक्सल का है।
कैशबैक के लिए शर्त
Airtel की तरफ से जो कैशबैक दिया जाएगा वह ग्राहक को पेमेंट करते ही नहीं मिलेगा, इस कैशबैक का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को लगातार 36 महीने तक अपना फोन रीचार्ज कराना होगा, 18 महीने पूरे होने पर ग्राहक को 500 रुपए और 36 महीने पूरे होने पर बाकी बचे हुए 1500 रुपए का कैशबैक मिलेगा।