Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. जियो को टक्कर देने का एयरटेल का नया प्लान, 4G में स्विच करने वाले यूजर्स को 1 साल तक मिलेगा फ्री डाटा

जियो को टक्कर देने का एयरटेल का नया प्लान, 4G में स्विच करने वाले यूजर्स को 1 साल तक मिलेगा फ्री डाटा

रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने शानदार ऑफर मंगलवार को पेश किया। इसके तहत यूजर्स को फ्री डाटा मिलेगा।

Dharmender Chaudhary
Published : January 03, 2017 18:29 IST
जियो को टक्कर देने का एयरटेल का नया प्लान, 4G में स्विच करने वाले यूजर्स को 1 साल तक मिलेगा फ्री डाटा
जियो को टक्कर देने का एयरटेल का नया प्लान, 4G में स्विच करने वाले यूजर्स को 1 साल तक मिलेगा फ्री डाटा

नई दिल्ली। रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने शानदार ऑफर मंगलवार को पेश किया। कंपनी उन यूजर्स को 9,000 रुपए कीमत तक का डाटा मुफ्त देगी जो अपना नंबर 4G में स्विच करेंगे। यह ऑफर सभी 4G स्मार्टफोन यूजर्स के लिए है। इस ऑफर का लाभ एयरटेल के पुराने यूजर्स भी उठा सकते हैं बस उनको 4G में स्विच करना होगा। एयरटेल का नया ऑफर पूरे देश में 4 जनवरी से लागू होगा और 28 जनवरी 2017 को खत्म होगा।

एयरटेल का धमाकेदार ऑफर

  • एयरटेल ने 4G में स्विच करने वाले यूजर्स को 12 महीने तक फ्री डाटा देेने की घोषणा की है।
  • इस ऑफर के तहत कंपनी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स पर 31 दिसंबर 2017 तक हर महीने 3GB 4G डेटा फ्री देगी।
  • इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको 4 जनवरी से 28 फरवरी के बीच एयरेटल 4G नेटवर्क में स्विच हो जाना पड़ेगा।
  • रिलायंस जियो ने अपने फ्री ऑफर की अवधि तीन महीने बढ़ाकर मार्च 2017 कर दी है।

खरीदना होगा नया 4G स्मार्टफोन

  • इस ऑफर का फायदा उठाने  लिए आपको नया 4G हैंडसेट खरीदना होगा।
  • जिनके पास अभी 4G हैंडसेट नहीं है, वो नया 4G हैंडेसट खरीदकर इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
  • पुराने 4G मोबाइल हैंडसेट वाले ग्राहक एयरटेल के ताजा ऑफर का फायदा तभी उठा सकते हैं जब वह अभी एयरेटल नेटवर्क से जुड़े नहीं हों।

ऑफर का फायदा उठाने के लिए करना होगा ये काम

  • प्रीपेड यूजर्स 345 रुपए का रिचार्ज कर फायदा उठा सकते हैं।
  • इस रिचार्ज पर बाकी फायदों के साथ आपको पहले के 1GB की जगह अब 4GB (प्लान में मिल रहा 1GB + 3GB मुफ्त) डेटा मिलेगा।
  • पोस्टपेड यूजर्स सभी माइप्लान इन्फिनिटी प्लान्स पर यह ऑफर पा सकते हैं।
  • इसमें प्लान के अंतर्गत मिलने वाले फायदों के साथ हर महीने 3GB 4G डेटा बढ़कर मिलेगा।
  • अगर आप 549 रुपए का प्लान ऐक्टिवेट करवाते हैं तो बाकी फायदों के साथ अब 6GB (प्लान के तहत 3GB + 3GB मुफ्त) डेटा मिलेगा।

तस्‍वीरों में देखिए बेस्‍ट सेल्‍फी फोन

Selfie Smartphone new

micromax (2)IndiaTV Paisa

panasonic (1)IndiaTV Paisa

intex (5)IndiaTV Paisa

lava (2)IndiaTV Paisa

infocus (1)IndiaTV Paisa

ये हैं नियम व शर्तें

  • शर्तें पूरी करने वाले कस्टमर फ्री डेटा की मांग माइएयरटेल एप के जरिए कर सकते हैं।
  • आप जिस दिन 4G में अपग्रेड होंगे या जिस दिन आप एयरटेल का 4G सिम अपने हैंडसेट में लगाएंगे, उसके 30 दिनों के अंदर इस ऑफर का दावा कर देना होगा।
  • 31 दिसंबर तक ज्यादा-से-ज्यादा 13 रिचार्ज पर ही आपको 3GB फ्री डेटा का ऑफर मिलेगा।
  • हर रिचार्ज पर फ्री मिले डेटा की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement