Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Data War : Jio के टक्‍कर में AirTel ने लॉन्‍च किया प्रोमो ऑफर, एक मिस्‍ड कॉल पर फ्री मिलेगा 2GB 4G डाटा

Data War : Jio के टक्‍कर में AirTel ने लॉन्‍च किया प्रोमो ऑफर, एक मिस्‍ड कॉल पर फ्री मिलेगा 2GB 4G डाटा

भारती AirTel ने Jio को कड़ी टक्‍कर देने के लिए अपना नया प्रोमो ऑफर लॉन्‍च किया है। एक मिस्‍ड कॉल पर AirTel फ्री देगी 2GB 4G डाटा। जानिए क्‍या है तरीका।

Manish Mishra
Updated : November 22, 2016 23:02 IST
Data War : Jio के टक्‍कर में AirTel ने लॉन्‍च किया प्रोमो ऑफर, एक मिस्‍ड कॉल पर फ्री मिलेगा 2GB 4G डाटा
Data War : Jio के टक्‍कर में AirTel ने लॉन्‍च किया प्रोमो ऑफर, एक मिस्‍ड कॉल पर फ्री मिलेगा 2GB 4G डाटा

नई दिल्‍ली। भारती AirTel ने रिलायंस Jio को कड़ी टक्‍कर देने के लिए अपना नया प्रोमो ऑफर लॉन्‍च किया है। रिलायंस Jio के फ्री और अनलिमिटेड कॉल्स, फ्री इंटरनेट व अन्य प्लान पेश होने के बाद से ही AirTel तैयारियां कर रही थी। AirTel ने Jio से मुकाबला करने के लिए कई डाटा प्लान और फ्री टॉक टाइम के पैक भी लॉन्च किए हैं।

यह भी पढ़ें : To Take on Jio: एयरटेल ने लॉन्च किया अनलिमिटेड कॉलिंग प्लान, हर महीने मिलेगा 18 GB डाटा

तस्‍वीरों में देखिए एप्‍पल आईफोन 7 

Apple iPhone 7

a1IndiaTV Paisa

a3IndiaTV Paisa

a11IndiaTV Paisa

a5IndiaTV Paisa

a4IndiaTV Paisa

a2IndiaTV Paisa

ऐसे पा सकते हैं AirTel का 2GB 4G डाटा

  • अपने प्रोमो ऑफर के तहत AirTel अपने 2G और 3G यूजर्स को 2GB तक 4G डाटा उपलब्‍ध करा रही है।
  • AirTel के मौजूदा यूजर्स जो अभी 2G या 3G सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं, सबसे पहले AirTel की ऑफिशियल साईट पर जाएं।
  • यहां जाकर आप अपने सिम को 4G सिम में अपग्रेड करें।
  • अपने सिम को 4G में अपग्रेड करने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जो आपको AirTel की वेबसाइट पर ही मिलेगा।
  • इसमें आपको ईमेल आईडी, फोन नंबर, पता आदि भरना होगा।
  • इसके बाद ‘सेंड मी 4G सिम’ के विकल्प करें। सिम अपग्रेड होने में कुछ दिन लग सकते हैं।
  • सिम अपग्रेड होने के बाद यूज़र्स को अपने नए 4G सिम से 52122 पर मिस्ड कॉल देनी होगी।

यह भी पढ़ें : Jio के बाद Reliance जल्‍द कर सकती है इन 5 सर्विसेज की घोषणा

2GB 4G डाटा पाने में लगेंगे 48 घंटे

  • 52122 पर मिस्ड कॉल करने के बाद यूसर्स को 48 घंटों के बाद एक मैसेज प्राप्त होगा।
  • जिसमें उन्हें 2GB 4G डाटा डाटा उनके AirTel नंबर पर मिलने की जानकारी दी जाएगी।
  • इस ऑफर को प्राप्त करने से पहले जान लें कि यह सिर्फ प्रीपेड यूज़र्स के लिए है
  • यह ऑफर आपको तभी मिलेगा जब आप 4G नेटवर्क का इस्तेमाल करेंगे

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement