Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Jio के बाद एयरटेल का धमाकेदार ऑफर, 19,990 रुपए के डाउनपेमेंट पर घर ले जाएं iPhone7

Jio के बाद एयरटेल का धमाकेदार ऑफर, 19,990 रुपए के डाउनपेमेंट पर घर ले जाएं iPhone7

नए आईफोन के लिए अब 60,000 रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है। एयरटेल आपके लिए शानदार स्कीम लेकर आई है। 19,990 रुपए के डाउनपेमेंट पर iPhone7 पा सकते हैं।

Dharmender Chaudhary
Published : October 08, 2016 16:34 IST
Great Offer: Jio के बाद एयरटेल का धमाकेदार ऑफर, 19,990 रुपए के डाउनपेमेंट पर घर ले जाएं iPhone7
Great Offer: Jio के बाद एयरटेल का धमाकेदार ऑफर, 19,990 रुपए के डाउनपेमेंट पर घर ले जाएं iPhone7

नई दिल्ली। शुक्रवार को लॉन्च हुए आईफोन 7 को खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नए आईफोन को पाने के लिए अब आपको एक साथ 60,000 रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एयरटेल आपके लिए शानदार स्कीम लेकर आई है। इसके तहत 19,990 रुपए की डाउनपमेंट पर आईफोन 7 को 12 महीने के कॉन्ट्रैक्ट के साथ खरीदा जा सकता है। यह स्कीम एयरटेल के ऑनलाइन और रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। हालांकि, ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको एयरटेल का इनफिनिटी प्लान लेना होगा। इससे पहले रिलायंस जियों ने नया आईफोन खरीदने वालों को अतिरिक्त एक साल तक फ्री 4G सर्विस देने की घोषणा की है।

पढ़िए एयरटेल का पूरा प्लान

  • 32 जीबी वाला आईफोन 7 जिसकी कीमत 59,998 रुपए है उसे 19,990 रुपए में पा सकते हैं।
  • इसके लिए आपको एयरटेल के 1999 और 2499 इनफिनिटी प्लान में से कोई एक चुनना होगा।
  • 1999 के प्लान में आपको 5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉलिंग मिलेगी।
  • 2499 वाले प्लान में 10 जीबी 4G डेटा मिलेगा। साथ ही विंक म्यूजिक और मूवी का फ्री सब्सक्रीप्शन मिलेगा।
  • इसी तरह आईफोन 7 और 7 प्लस के सभी मॉडल को आप 12 महीने की लीज पर ले सकते हैं।
  • कीमत के अनुसार आपको अधिक डाउनपेमेंट करना होगा।
No

ये हैं आईफोन 7 के फीचर्स

  • 4.7 इंच के आईफोन 7 में नया ए10 फ्यूजन प्रोसेसर हो इसे और ज्यादा तेज-तर्रार बनाता है।
  • कैमरा भी नया है और सेंसर भी। 12 मेगापिक्सेल वाला ड्यूल कैमरा सेटअप आईफोन 7 प्लस में ही दिया गया है।
  • मेमोरी के लिहाज से भी अब आईफोन 7, 256 जीबी के ऑप्शंस में भी आएगा।
  • iPhone को अधिक पतला बनाने के लिए ऑडियो जैक को हटा दिया है।
  • आईफोन 7 में 16 जीबी और 128 जीबी के मॉडल की बजाए  32 जीबी, 64 जीबी और 256 जीबी के मॉडल होंगे।
  • आईफोन7 प्लस में 32 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी के मॉडल होंगे।

तस्‍वीरों में देखिए नए आईफोन 7 को

Apple iPhone 7

a1IndiaTV Paisa

a3IndiaTV Paisa

a11IndiaTV Paisa

a5IndiaTV Paisa

a4IndiaTV Paisa

a2IndiaTV Paisa

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement