Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. जनवरी में डाउनलोड स्पीड के मामले में पहले पायदान पर एयरटेल, जियो की स्पीड रह गई आधी

जनवरी में डाउनलोड स्पीड के मामले में पहले पायदान पर एयरटेल, जियो की स्पीड रह गई आधी

भारती एयरटेल के मोबाइल नेटवर्क पर जनवरी में औसतन 8.42 मेगाबिट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) की सबसे ऊंची डाउनलोड स्पीड दर्ज की गई।

Dharmender Chaudhary
Updated on: February 16, 2017 21:06 IST
जनवरी में डाउनलोड स्पीड के मामले में पहले पायदान पर एयरटेल, जियो की स्पीड रह गई आधी- India TV Paisa
जनवरी में डाउनलोड स्पीड के मामले में पहले पायदान पर एयरटेल, जियो की स्पीड रह गई आधी

नई दिल्ली। भारती एयरटेल के मोबाइल नेटवर्क पर जनवरी में औसतन 8.42 मेगाबिट प्रति सेकेंड (एमबीपीएस) की सबसे ऊंची डाउनलोड स्पीड दर्ज की गई। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों में यह जानकारी मिली है। ट्राई के मुताबिक हाई स्पीड डाउनलोड के मामले में रिलायंस जियो दूसरे और वोडाफोन तीसरे पायदान पर है। हालांकि, दिसंबर के मुकाबले जनवरी में जियो की स्पीड आधी रह गई।

एयरटेल की स्पीड हुई दोगुनी, जियो की स्पीड आधी

  • ट्राई द्वारा प्रकाशित मासिक औसत मोबाइल डाटा स्पीड के आंकड़ों में एयरटेल पहले पायदान पर
  • जनवरी में एयरटेल के नेटवर्क पर डाउनलोड स्पीड दोगुनी यानी 8.42 एमबीपीएस हो गई जो पहले 4.68 एमबीपीएस थी।
  • देश के सबसे बड़े ब्रॉडबैंड सेवा नेटवर्क रिलायंस जियो पर यह आधी होकर 8.34 एमबीपीएस पर आ गई।
  • इस नेटवर्क पर यह दिसंबर में 18.14 एमबीपीएस दर्ज की गई थी।
  • सितंबर के बाद से यह तीसरा अवसर है जबकि एयरटेल के नेटवर्क पर सबसे उंची डाउनलोड स्पीड दर्ज हुई है।

तस्वीरों में देखिए कैसे करें Gmail पर आईडी ब्लॉक

how to block Gmail ID

Untitled-1 (25)IndiaTV Paisa

Capture2 (9)IndiaTV Paisa

Capture3 (10)IndiaTV Paisa

capture4IndiaTV Paisa

डाउनलोड स्पीड के मामले में बीएसएनएल सबसे पीछे

  • अन्य नेटवर्कों में वोडाफोन पर यह दिसंबर के 6.7 एमबीपीएस से बढ़कर 6.8 एमबीपीएस हो गई।
  • आइडिया के नेटवर्क पर यह 5 एमबीपीएस से बढ़कर 6.62 एमबीपीएस हो गई।
  • सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल के नेटवर्क पर यह दिसंबर के 3.42 एमबीपीएस से घटकर जनवरी में 3.16 एमबीपीएस पर आ गई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement