Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. एयरटेल का जियो से भी बड़ा ऑफर, 90 दिनों तक पाएं 'फ्री' में अनलिमिटेड इंटरनेट

एयरटेल का जियो से भी बड़ा ऑफर, 90 दिनों तक पाएं 'फ्री' में अनलिमिटेड इंटरनेट

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने यूजर्स के लिए स्पेशल 4G डाटा प्लान लेकर आई है। स्पेशल प्लान के तहत यूजर्स 90 दिनों तक फ्री इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे।

Dharmender Chaudhary
Published on: October 07, 2016 16:23 IST
Tariff War: एयरटेल का जियो से भी बड़ा ऑफर, 90 दिनों तक पाएं ‘फ्री’ में अनलिमिटेड इंटरनेट- India TV Paisa
Tariff War: एयरटेल का जियो से भी बड़ा ऑफर, 90 दिनों तक पाएं ‘फ्री’ में अनलिमिटेड इंटरनेट

नई दिल्ली। रियालंस जियो के ऑफर्स को टक्कर देने के लिए देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने यूजर्स के लिए स्पेशल 4G डाटा प्लान लेकर आई है। स्पेशल प्लान के तहत यूजर्स 90 दिनों तक फ्री इंटरनेट इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए 1495 रुपए का भुगतान करना होगा। इसमें ग्राहकों को 30 जीबी 4G डाटा मिलेगा। इसके बाद ये स्पीड घटकर 2G हो जाएगी। फिलहाल ये प्लान सिर्फ दिल्ली- एनसीआर के यूजर्स के लिए है। कंपनी जल्द ही इसे पूरे देश में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

एयरटेल का ये है पूरा प्लान

  • यूजर्स को 1495 रुपये का भुगतान करना होगा।
  • यूजर को 30 जीबी तक हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा इसके बाद यह स्पीड 2G हो जाएगी।
  • एयरटेल का ये कदम जियो से मिल रही कड़ी टक्कर को देखते हुए उठाया गया है।
  • जियो के वेलकम ऑफर और फ्री वॉयस कॉलिंग को देखते हुए एयरटेल और भी कई सस्ते टेरिफ प्लान निकाल सकती है।

तस्वीरों में देखिए सैमसंग के 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन

samsung smartphones under 5k

samsung-galaxy-core-prime-8IndiaTV Paisa

galaxys3miniIndiaTV Paisa

samsunggalaxyon7IndiaTV Paisa

samsunggalaxyj3IndiaTV Paisa

samsung-galaxy-grand-neo-IndiaTV Paisa

मेगा सेवर पैक प्लान

  • पहली स्कीम के तहत कस्टमर्स को 1498 रुपए का स्पेशल रिचार्ज कराना होगा।
  • 1498 रुपए का रिचार्ज करने पर प्रीपेड ग्राहकों को 28 दिन के लिए एक जीबी डेटा मिलेगा।
  • ये अवधि खत्म होने के बाद ग्राहक 12 महीने तक मनचाही बार सिर्फ 51 रुपए देकर एक जीबी डेटा हासिल कर सकेंगे।
  • कंपनी का दूसरा प्लान है 748 रुपए का। इसके लिए प्रीपेड यूजर को पहले 748 रुपए का रिचार्ज कराना होगा।
  • इसके बाद वह हर महीने महज 99 रुपए की कीमत में 1 जीबी डेटा पा सकता है।
  • यह प्लान 6 महीने के लिए वैलिड होगा।
  • यानी 6 महीने तक यूजर मनचाही बार 99 रुपए में 1 जीबी 3G या 4G डेटा पा सकता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement