Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Airtel, Jio यूजर्स के लिए आई खुशखबरी, Vi कस्‍टमर्स को लगेगा झटका

Airtel, Jio यूजर्स के लिए आई खुशखबरी, Vi कस्‍टमर्स को लगेगा झटका

ट्राई द्वारा दिसंबर, 2020 के लिए जारी टेलीकॉम सब्सक्राइर्ब्स रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर में टेलीफोन सब्सक्राइर्ब्स की संख्या घटकर 117.383 करोड़ रह गई, जो इससे पहले नवंबर, 2020 में 117.527 करोड़ थी।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated : February 19, 2021 12:34 IST
Airtel, Jio add new customers in Dec, Vodafone Idea losing the bulk of their customers
Photo:FILE PHOTO

Airtel, Jio add new customers in Dec, Vodafone Idea losing the bulk of their customers

नई दिल्‍ली। दिसंबर महीने में देश के भीतर टेलीकॉम ग्राहकों की संख्‍या घटकर 117.3 करोड़ रह गई। ट्राई ने गुरुवार को जारी ताजा आंकड़ों में बताया कि वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) और बीएसएनएल (BSNL) व एमटीएनएल (MTNL) के ग्राहकों की संख्‍या में बहुत अधिक कमी आने की वजह से कुल उपभोक्‍ताओं की संख्‍या घटी है। ट्राई ने बताया कि भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और रिलायंस जियो (Reliance Jio) अकेली ऐसी कंपनियां हैं, जिनके ग्राहकों की संख्‍या दिसंबर, 2020 में बढ़ी है।

ट्राई द्वारा दिसंबर, 2020 के लिए जारी टेलीकॉम सब्‍सक्राइर्ब्‍स रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर में टेलीफोन सब्‍सक्राइर्ब्‍स की संख्‍या घटकर 117.383 करोड़ रह गई, जो इससे पहले नवंबर, 2020 में 117.527 करोड़ थी। वहीं मोबाइल सब्‍सक्राइर्ब्‍स की संख्‍या दिसंबर में घ्‍ज्ञटकर 115.377 करोड़ रह गई, जो नवंबर में 115.52 करोड़ थी।

वोडाफोन को हुआ सबसे ज्‍यादा नुकसान

ट्राई की रिपोर्ट में कहा गया है कि उपभोक्‍ता संख्‍या में यह गिरावट प्रमुख रूप से वोडाफोन आइडिया को हुए नुकसान की वजह से आई है। दिसंबर में वोडाफोन आइडिया ने 56.9 लाख उपभोक्‍ता खोए हैं। इसके बाद बीएसएनएल ने 2,52,501 उपभोक्‍ता और एमटीएनएल ने 6,442 उपभोक्‍ता गवांए हैं।

भारती एयरटेल को सबसे ज्‍यादा फायदा

ट्राई ने बताया कि दिसंबर, 2020 में भारती एयरटेल ने सबसे ज्‍यादा 40 लाख नए ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा है। वहीं रिलायंस जियो ने 4,78,917 ग्राहकों को अपने नेटवर्क में शामिल किया है। एक्टिव सब्‍सक्राइब्‍र बेस के मामले में भारती एयरटेल बाजार में सबसे आगे है। दिसंबर में एयरटेल ने 97.1 प्रतिशत एक्टिव सब्‍सक्राइर्ब्‍स दर्ज किए हैं। इसके बाद वोडाफोन आइडिया का नंबर है, जिसके 90.26 प्रतिशत एक्टिव सब्‍सक्राइर्ब्‍स और रिलायंस जियो के 80.23 प्रतिशत एक्टिव सब्‍सक्राइर्ब्‍स थे।

पंजाब में सबसे ज्‍यादा गिरावट

पंजाब में मोबाइल उपभोक्‍ताओं की संख्‍या सबसे ज्‍यादा घटी है। यहां उपभोक्‍ताओं की संख्‍या में 3.34 प्रतिशत की कमी आई है। इसके बाद मुंबई, मध्‍य प्रदेश, दिल्‍ली, कर्नाटक और तमिलनाडु का स्‍थान है। सबसे ज्‍यादा मोबाइल उपभोक्‍ताओं की संख्‍या जम्‍मू और कश्‍मीर में बढ़ी है। इसके बाद असम, हिमाचल प्रदेश और नॉर्थईस्‍ट रीजन का स्‍थान है।

ब्रॉडबैंड उपभोक्‍ताओं की संख्‍या मामूली बढ़ी

देश में ब्रॉडबैंड उपभोक्‍ताओं की संख्‍या मामूली बढ़कर दिसंबर, 2020 में 74.741 करोड़ हो गई। इस दौरान वायरलेस सेगमेंट में 72.446 करोड़ उपभोक्‍ता हो गए। 41.084 करोड़ उपभोक्‍ताओं के साथ ब्रॉडबैंड सेगमेंट में रिलायंस जियो शीर्ष पर है। इसके बाद 17.9 करोड़ उपभोक्‍ताओं के साथ भारती एयरटेल, 12.077 करोड़ उपभोक्‍ताओं के साथ वोडाफोन आइडिया और 2.632 करोड़ उपभोक्‍ताओं के साथ बीएसएनएल का स्‍थान है।  

यह भी पढ़ें:  Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, 500 रुपये से कम के बेस्‍ट रिचार्ज प्‍लान की देखें लिस्‍ट

यह भी पढ़ें:  Realme 24 फरवरी को भारत में लॉन्च करेगा Narzo 30, जानिए स्पेसिफिकेशंस सहित पूरी जानकारी

यह भी पढ़ें:  Good News: भारतीय कर्मचारियों की लगेगी लॉटरी, इस साल मिलेगा डबल इंक्रीमेंट

यह भी पढ़ें:  सोने में आई बड़ी गिरावट, 10000 रुपये तक सस्ता हुआ सोना! खरीदारी का बड़ा मौका

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement