नई दिल्ली। iPhone X को लेकर जितना उत्साह ग्राहकों में है, उतना ही इसे बेचने वाली कंपनियों में भी है। पहले जियो आइफोन के लिए 70 फीसदी बायबैक का ऑफर लेकर आई थी। अब इसकी प्रतिद्वंदी कंपनी एयरटेल भी खास ऑफर लेकर आई है। इसके तहत एयरटेल से आईफोन एक्स खरीदने पर आपको 10000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। हालांकि इसके लिए आपको सिटी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना होगा। एयरटेल के मुताबिक आईफोन कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध होगा। लेकिन यहां शर्त बस इतनी सी है कि एयरटेल के पोस्टपेड ग्राहक ही कंपनी के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से इसको खरीद पाएंगे। कंपनी ने प्रेस रिलीज में कहा कि iPhone X की बिक्री उसकी वेबसाइट पर 3 नवंबर से शुरू होगी।
कंपनी के मुताबिक शुक्रवार शाम 6 बजे से लेकर शनिवार सुबह 7 बजे के बीच खरीदे गए हैंडसेट कैशबैक ऑफर के साथ आएंगे। हालांकि कंपनी के पास स्टॉक लिमिटेड है। ऐसे में ‘पहले आओ पहले पाओ’ की नीति पर स्मार्टफोन बेचे जाएंगे। हैंडसेट की कीमत का भुगतान एक बार में ही करना होगा। यहां कोई ईएमआई का विकल्प नहीं है। कंपनी ने कहा कि जो भी प्रीपेड यूज़र ऑनलाइन स्टोर से हैंडसेट खरीदना चाहते हैं, उन्हें पोस्टपेड प्लान लेना होगा।
फोन की कीमत और फीचर्स का खुलासा पहले ही हो चुका है। iPhone X दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इसमें पहला है 64 जीबी और दूसरा है 256 जीबी वाला वेरिएंट। भारत में iPhone X का दाम 89,000 रुपये से शुरू होगा। फोन सिल्वर व स्पेस ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट पर फोन खरीदने पर एचडीएफसी बैंक और बजाज फिनज़र्व क्रेडिट कार्ड के साथ नो कॉस्ट ईएमआई ऑफर का फायदा मिल रहा है। एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्डधारकों को ईएमआई ट्रांज़ेक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (अधिकतम 2,500 रुपये) मिलेगा। एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड के साथ 5 प्रतिशत की छूट का ऑफर है।