Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. गूगल प्ले स्टोर से खरीदारी करना हुआ आसान, शुरू हुई कैरियर बिलिंग सेवा की सुविधा

गूगल प्ले स्टोर से खरीदारी करना हुआ आसान, शुरू हुई कैरियर बिलिंग सेवा की सुविधा

गूगल इंडिया ने मई 2016 में ही गूगल प्‍ले कैरियर बिलिंग की शुरुआत आइडिया के साथ की थी। अब यह सुविधा एयरटेल और वोडाफोन के पोस्‍टपोड ग्राहकों को भी दी गई है।

Manish Mishra
Updated : January 03, 2017 17:14 IST
Carrier Billing Started : गूगल प्ले स्टोर से कीजिए ऐप्‍स और कंटेट की खरीदारी, नहीं देने होंगे तत्‍काल पैसे
Carrier Billing Started : गूगल प्ले स्टोर से कीजिए ऐप्‍स और कंटेट की खरीदारी, नहीं देने होंगे तत्‍काल पैसे

नई दिल्‍ली। गूगल इंडिया ने मई 2016 में ही गूगल प्‍ले कैरियर बिलिंग की शुरुआत आइडिया के ग्राहकों के लिए की थी। हालांकि, अब यह सुविधा एयरटेल और वोडाफोन के पोस्‍टपोड ग्राहकों को भी दी गई है। इन दोनों कंपनियों के पोस्‍टपेड ग्राहक अपने एंड्रॉयड स्‍मार्टफोन में बिलिंग का यह विकल्‍प देख पाएंगे।

यह भी पढ़ें : Google ने लॉन्‍च किया PhotoScan एेप, पुरानी तस्‍वीरों को अब आसानी से कीजिए डिजिटाइज

प्‍ले स्‍टोर से खरीदारी करने पर मोबाइल बिल के जरिए कर सकेंगे भुगतान

  • भारतीय ग्राहकों को गूगल प्ले से ऐप्स, किताबें, सिनेमा और अन्य डिजिटल कंटेंट खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग और रीडीम कोड जैसे भुगतान के विकल्प मिलते हैं।
  • आइडिया के पोस्टपेड ग्राहकों के लिए कैरियर बिलिंग भी है।
  • हालांकि, अब आइडिया के अलावा एयरटेल और वोडाफोन के ग्राहक भी सीधे फोन बिल के जरिए भुगतान कर सकेंगे।
  • इस सुविधा को इस्तेमाल करके ग्राहक गूगल प्ले से अपनी पसंद का ऐप या डिजिटल कंटेंट खरीद सकते हैं।

तस्वीरों में देखिए सैमसंग के 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन

samsung smartphones under 5k

samsung-galaxy-core-prime-8IndiaTV Paisa

galaxys3miniIndiaTV Paisa

samsunggalaxyon7IndiaTV Paisa

samsunggalaxyj3IndiaTV Paisa

samsung-galaxy-grand-neo-IndiaTV Paisa

  • इन कंटेट या ऐप की कीमत फोन के बिल में जुड़ कर आएगी। उ
  • दाहरण के तौर पर, जब आप ऐप खरीदते हैं तो उसकी कीमत 15 मिनट के बाद आपके फोन बिल में जुड़ जाएगी।
  • यह फीचर अभी चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही काम कर रहा है।
  • ऐसा लगता है कि इसे धीरे-धीरे दोनों टेलीकॉम कंपनियों के पोस्टपेड ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाएगा।
  • अभी सिर्फ पोस्टपेड यूजर ही इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : भारत में लॉन्‍च हुआ 20 MP Selfie कैमरे और मूनलाइट फ्लैश से लैस Vivo V5 स्‍मार्टफोन

इस सेवा को बिना परेशानी इस्तेमाल करने के लिए आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपने इस्तेमाल मासिक सीमा पार नहीं की है। और यह भी सुनिश्चित करें कि आपके सर्विस प्लान में प्रीमियम कंटेंट खरीदारी की इज़ाजत है या नहीं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement