नई दिल्ली। Reliance Jio ने एक बार फिर 3 महीने तक अनलिमिटेड सर्विस लॉन्च कर टेलिकॉम कंपनियों के बीच फिर से हलचल मचा दी है। वहीं अब दूसरी कंपनियों ने भी इसका तोड़ लाने के लिए बेहतर प्लान पेश करने शुरू कर दिए हैं। शुरुआत i<ने की है। Aircel ने 348 रुपए का नया प्लान पेश किया है। जिसमें कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 84 जीबी इंटरनेट डेटा दे रही है।
कंपनी के मुताबिक फिलहाल यह ऑफर Aircel के यूपी ईस्ट कस्टमर्स प्रीपेड के लिए लागू है। खास बात यह है कि ऑफर 84 दिनों के लिए यानि 3 महीने के लिए है। इसके तहत ग्राहक 348 रुपए में तीन महीने तक हर रोज 1 जीबी डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके साथ ही ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा दिया जा रहा है। ये ऑफर कंपनी के लोकल सर्किल में मौजूद 2जी, 3जी और 4जी ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। ये सभी ग्राहक कंपनी के ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।
Aircel (यूपी ईस्ट सर्कल) बिजनेस हेड राजीव गुप्ता के मुताबिक कंपनी हर प्रकार के ग्राहकों को बेहतर प्लान का फायदा देना चाहती है। इस ऑफर की सबसे अच्छी बात यह है कि यह ऑफर 2G, 3G या 4G सभी प्रकार के हैंडसेट यूजर्स के लिए है। यह पैक खासतौर पर इंटरनेट का प्रयोग करने वाले ग्राहकों के लिए है। ये ग्राहक वीडियो चैट, सोशल नेटवर्किंग के जरिए अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ जुड़े रह सकते हैं।