Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Tecno ने भारत में लॉन्च किए Camon 17 और Camon 17 Pro, जानें कीमत

Tecno ने भारत में लॉन्च किए Camon 17 और Camon 17 Pro, जानें कीमत

ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने भारत में अपनी लोकप्रिय कैमरा-केंद्रित कैमॉन सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन - कैमॉन-17 और कैमॉन-17 प्रो को शामिल किया है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Updated on: July 16, 2021 20:42 IST
पाकिस्तान में धूम मचाने के बाद भारत में लॉन्च हुए 2 धांसू स्मार्टफोन, जानिए कीमत- India TV Paisa
Photo:TECNO

पाकिस्तान में धूम मचाने के बाद भारत में लॉन्च हुए 2 धांसू स्मार्टफोन, जानिए कीमत

नई दिल्ली: ग्लोबल प्रीमियम स्मार्टफोन ब्रांड टेक्नो ने भारत में अपनी लोकप्रिय कैमरा-केंद्रित कैमॉन सीरीज के तहत दो नए स्मार्टफोन - कैमॉन-17 और कैमॉन-17 प्रो को शामिल किया, जिनकी कीमत क्रमश: 12,999 रुपये और 16,999 रुपये निर्धारित की गई है। कंपनी ने कहा कि कैमॉन सीरीज को उच्च कैमरा पिक्सल, तैइवोस तकनीक द्वारा संचालित अल्ट्रा नाइट लेंस, पॉप-अप सेल्फी कैमरा, ऑटो आई फोकस के लिए जाना जाता है और कैमॉन-17 सीरीज के तहत बेहतरीन सेल्फी और वीडियोग्राफी अनुभव की भी शुरूआत हो चुकी है।

ट्रांशन इंडिया के सीईओ अरिजीत तालपात्रा ने एक बयान में कहा, टेक्नो के कैमॉन पोर्टफोलियो के साथ, हम प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सभी के लिए अत्याधुनिक मोबाइल कैमरा तकनीक उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। हमारे कैमॉन उत्पाद इस श्रेणी के उपभोक्ताओं द्वारा अब तक फोटोग्राफी का अनुभव करने के तरीके को लगातार बदलना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, कैमॉन-17 सीरीज के तहत नवीनतम उत्पाद पेशकशों को नए जमाने के उपभोक्ताओं की समय की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और एक बड़ी स्क्रीन और एक निर्बाध स्मार्टफोन के लिए एक शक्तिशाली प्रोसेसर के साथ प्रो-ग्रेड स्मार्टफोन वीडियोग्राफी अनुभव और फोटोग्राफी क्षमताओं की पेशकश की गई है। हमें विश्वास है कि यह एक बड़ी सफलता होगी और एक ऐसा मानक स्थापित करेगी जिसका अनुसरण अन्य लोग भी करेंगे।

कंपनी ने कहा कि दोनों स्मार्टफोन कई सेगमेंट-फस्र्ट इनोवेशन दिखाते हैं। कैमॉन-17 उप-13 हजार सेगमेंट में 16 मेगापिक्सल डॉट-इन सेल्फी कैमरा, 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा, 18 वॉट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी और 90 हट्र्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच एफएचडी प्लस डॉट-इन डिस्पले देने वाला पहला स्मार्टफोन बन गया है। इसके अलावा, दोनों स्मार्टफोन तैइवोस एआई चिप द्वारा संचालित अपने सुपर नाइट लेंस के साथ कम रोशनी की स्थिति में भी बेहतर तस्वीर क्लिक करने और वीडियो बनाने के एक महत्वपूर्ण समस्या को हल करते हैं।

स्मार्टफोन विभिन्न प्रो-ग्रेड वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी मोड जैसे मूवी मास्टर, 4के 30 एफपीएस क्लियर रिकॉडिर्ंग, पोट्र्रेट नाइट सीन वीडियो और कई अन्य के बीच एआई स्मार्ट सेल्फी को भी सपोर्ट करते हैं। कैमॉन-17 प्रो स्मार्टफोन का अल्ट्रा-प्रोफेशनल वीडियो मोड बेहद स्थिर और एंटी-शेक तकनीक के साथ 30 एफपीएस पर 4के क्लैरिटी वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसमें विभिन्न ²श्यों को शूट करने, एक-क्लिक रिकॉडिर्ंग और आसान ट्रांजिशन सुविधाओं के साथ वीडियो और मूवी टेम्प्लेट बनाने में मदद करने के लिए पेशेवर मूवी मास्टर की सुविधा है, जो एक इमर्सिव ऑडियो-विजुअल अनुभव प्रदान करता है।

कैमॉन-17 प्रो में ऑक्टा-कोर हाइपर इंजन गेमिंग ऑप्टिमाइजेशन के साथ एक शक्तिशाली मीडियाटेक जी-95 प्रोसेसर दिया गया है, जो एक अविश्वसनीय गेमिंग अनुभव प्रदान करता है। 180 हट्र्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ गेम टर्बो 2.0 मोड स्क्रीन, टच इनपुट, इंटर-फ्रेम और इंट्रा-फ्रेम प्रिडिक्शन एल्गोरिदम को अनुकूलित करता है और बिजली की खपत को कम करता है। 

कैमॉन-17 प्रो में 6.8-इंच की एफएचडी प्लस डिस्पले दी गई है, जिसमें 90.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो और आईपीएस डिस्पले बड़े और बेहतर देखने के अनुभव के लिए है और इसमें 33 वॉट फ्लैश चार्ज के साथ 5000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। यह सुपर-फास्ट कामकाज के लिए एक शक्तिशाली 8 जीबी उच्च क्षमता एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 128 जीबी यूएफएस 2.1 बड़े आंतरिक भंडारण को होस्ट करता है, जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉएड-11 पर आधारित एचआईड7.6 पर चलता है। कैमॉन-17 6 जीबी रैम और 128 जीबी के बड़े स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। टेक्नो कैमॉन-17 सीरीज 26 जुलाई से अमेजन प्राइम डे पर उपलब्ध होगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement