Wednesday, October 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. iPhone 12 लॉन्च होते ही सस्ते हुए iPhone 11, iPhone XR, और iPhone SE, कीमतों में बड़ी कटौती

iPhone 12 लॉन्च होते ही सस्ते हुए iPhone 11, iPhone XR, और iPhone SE, कीमतों में बड़ी कटौती

एप्पल ने कल रात एक खास ईवेंट में iPhone 12 श्रृंखला की घोषणा कर दी है। वहीं नए फोन की लॉन्चिंग के घंटों बाद Apple ने iPhone 11 और कुछ अन्य मॉडलों की कीमत में कटौती कर दी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 14, 2020 14:13 IST
iphone 12- India TV Paisa
Photo:APPLE

iphone 12

एप्पल ने कल रात एक खास ईवेंट में iPhone 12 श्रृंखला की घोषणा कर दी है। वहीं नए फोन की लॉन्चिंग के घंटों बाद Apple ने iPhone 11 और कुछ अन्य मॉडलों की कीमत में कटौती कर दी है। भारत में, iPhone 11 का बेस 64GB स्टोरेज मॉडल अब 54,900 रुपये से शुरू होगा। नई कीमत के साथ iPhone 11 भारत में Apple के नए ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है। साथ ही, iPhone 11 Apple ने कुछ अन्य मॉडलों की कीमतों में भी कमी की है।

आइए कुछ पुराने iPhone मॉडलों की नई कीमतों पर एक नज़र डालें।

iPhone SE (2020) 64GB स्टोरेज: 39,900 रुपये

iPhone SE (2020) 128GB स्टोरेज: 44,900 रुपये

iPhone SE (2020) 256GB स्टोरेज: 54,900 रुपये

iPhone XR 64GB स्टोरेज: 47,900 रुपये

iPhone XR 128GB स्टोरेज: 52,900 रुपये

iPhone 11 64GB स्टोरेज: 54,900 रुपये

iPhone 11 128GB स्टोरेज: 59,900 रुपये

iPhone 11 256GB स्टोरेज: 69,900 रुपये

अगर आप अपने पुराने iPhone को बदलना चाह रहे हैं, तो iPhone 11 की कीमत 54,900 रुपये है जो अभी बहुत मायने रखता है। जहां iPhone 12 5G सपोर्ट के साथ आता है, वहीं iPhone 11 4G कम्पेटिबल है। भारत अभी भी 5G नहीं आया है, इसलिए, 5G फ़ोन की बजाए आप 4जी फोन से भी काम चला सकते हैं। संभवतः आप अभी से कुछ वर्षों में 5 जी फोन प्राप्त करने पर विचार कर सकते हैं, लेकिन अभी नहीं। 

iPhone 12 मॉडल की कीमतें हैं।

iPhone 12 मिनी 64GB स्टोरेज: 69,900 रुपये

iPhone 12 मिनी 128GB स्टोरेज: 74,900 रुपये

iPhone 12 मिनी 256GB स्टोरेज: 84,900 रुपये

iPhone 12 64GB स्टोरेज: 79,900 रुपये

iPhone 12 128GB स्टोरेज: 84,900 रुपये

iPhone 12 256GB स्टोरेज: 94,900 रुपये

यहां वह सब कुछ है जो आईफोन 12 से होमपॉड मिनी तक घोषित किया गया था

iPhone 12 Pro 128GB स्टोरेज: 1,19,900 रुपये

iPhone 12 Pro 256GB स्टोरेज: 1,29,900 रुपये

iPhone 12 Pro 512GB स्टोरेज: 1,49,900 रुपये

iPhone 12 Pro मैक्स 128GB स्टोरेज: 1,29,900 रुपये

iPhone 12 Pro मैक्स 256GB स्टोरेज: 1,39,900 रुपये

iPhone 12 Pro मैक्स 512GB स्टोरेज: 1,59,900 रुपये

Apple ने घोषणा की है कि iPhone 12 और iPhone 12 Pro भारत में 30 अक्टूबर से उपलब्ध होंगे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement