Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. एसर ने लॉन्‍च किया 7 लाख रुपए कीमत का प्रीडेटर 21 एक्स गेमिंग लैपटॉप, दुनिया भर में बिकेगी इसकी सिर्फ 500 इकाई

एसर ने लॉन्‍च किया 7 लाख रुपए कीमत का प्रीडेटर 21 एक्स गेमिंग लैपटॉप, दुनिया भर में बिकेगी इसकी सिर्फ 500 इकाई

भारतीय गेमिंग बाजार में अपनी पैठ को और गहरा करने के लिए एसर ने शुक्रवार को 'प्रीडेटर 21 एक्स' गेमिंग नोटबुक लांच किया है, जो कव्र्ड स्क्रीन के साथ है और इसकी कीमत 6,99,999 रुपए रखी गई है।

Edited by: Manish Mishra
Updated on: December 16, 2017 15:21 IST
Acer Predator 21 X- India TV Paisa
Acer Predator 21 X

नई दिल्ली भारतीय गेमिंग बाजार में अपनी पैठ को और गहरा करने के लिए एसर ने शुक्रवार को 'प्रीडेटर 21 एक्स' गेमिंग नोटबुक लांच किया है, जो कव्र्ड स्क्रीन के साथ है और इसकी कीमत 6,99,999 रुपए रखी गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एसर 'प्रीडेटर 21 एक्स' की केवल 500 इकाई ही बनाई जाएगी, जो दुनियाभर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। भारत में इसकी बिक्री एसर के एक्सक्लूसिव स्टोर्स और फ्लिपकार्ट पर की जाएगी।

एसर के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर और कंज्‍यूमर बिजनेस के प्रमुख चंद्रहास पाणिग्रही ने बताया कि प्रीडेटर 21 एक्स दुनिया का पहला नोटबुक है, जिसमें कव्र्ड-स्क्रीन डिजायन के साथ आई-ट्रैकिंग तकनीक दी गई है, ताकि यूजर्स को बेहतरीन अनुभव प्राप्त हो। इसका डिस्प्ले 21 इंच का है, जिसका रेजोल्यूशन 2560X1080 है। इसकी आई ट्रैकिंग तकनीक तोबी ने मुहैया कराई है।

प्रीडेटर 21 एक्स (GX21-71) में ड्यूअल एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 100 ग्राफिक कार्ड के साथ 7वीं पीढ़ी का इंटेल का कोर i7-7820 एचके प्रोसेसर, 64GB डीडीआर4-2400 मेमोरी और चार 512GB के सॉलिड स्टेट ड्राइव्स दिए गए हैं।

इसमें 'एसर प्रीडेटरसेंसर' सॉफ्टवेयर प्रीलोडेड है, जो यूजर्स का समूचे गेमिंग अनुभव को नियंत्रित करने और कस्‍टमाइज करने की सुविधा देता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement