Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Acer ने लॉन्‍च किया कन्‍वर्टिबल गेमिंग लैपटॉप नाइट्रो 5 स्पिन, 15.6 इंच डिसप्‍ले वाले इस लैपटॉप की कीमत है 79,990 रुपए

Acer ने लॉन्‍च किया कन्‍वर्टिबल गेमिंग लैपटॉप नाइट्रो 5 स्पिन, 15.6 इंच डिसप्‍ले वाले इस लैपटॉप की कीमत है 79,990 रुपए

Acer ने नाइट्रो गेमिंग सीरीज का विस्तार करते हुए भारतीय बाजार में नया कन्‍वर्टिबल गेमिंग लैपटॉप 'नाइट्रो 5 स्पिन' उतारा, जिसकी कीमत 79,990 रुपये रखी गई है।

Manish Mishra
Updated : October 11, 2017 11:51 IST
Acer ने लॉन्‍च किया कन्‍वर्टिबल गेमिंग लैपटॉप नाइट्रो 5 स्पिन, 15.6 इंच डिसप्‍ले वाले इस लैपटॉप की कीमत है 79,990 रुपए
Acer ने लॉन्‍च किया कन्‍वर्टिबल गेमिंग लैपटॉप नाइट्रो 5 स्पिन, 15.6 इंच डिसप्‍ले वाले इस लैपटॉप की कीमत है 79,990 रुपए

बेंगलुरू। ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Acer ने अपने नाइट्रो गेमिंग सीरीज का विस्तार करते हुए भारतीय बाजार में नया कन्‍वर्टिबल गेमिंग लैपटॉप ‘नाइट्रो 5 स्पिन’ उतारा, जिसकी कीमत 79,990 रुपये रखी गई है। इस डिवाइस का स्क्रीन 15.6 इंच का है, जो एक फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें आठवीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई7 और आई5 प्रोसेसर तथा एनवीडिया जीफोर्स जीटीएक्स 1050 ग्राफिक्स है।

यह भी पढ़ें : लेनोवो ने पेश किया थिंकपैड एनिवर्सिरी एडिशन 25 लैपटॉप, सिल्‍वर जुबली के मौके पर आया ये क्‍लासिक लैपटॉप

कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी तथा उपभोक्ता कारोबार के प्रमुख चंद्रहास पाणिग्रही ने कहा कि,

हम भारतीय बाजार में पहले कन्‍वर्टिबल गेमिंग नोटबुक ‘नाइट्रो 5 स्पिन’ को लांच करते हुए काफी उत्साहित हैं।

पाणिग्रही ने कहा कि इसका कन्‍वर्टिबल डिजायन और 8वीं पीढ़ी का इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ एनवीडिया 10 सीरीज ग्राफिक कार्ड इसे एक बहुमुखी गेमिंग डिवाइस बनाता है, जो उत्साही गेमर्स और रचनात्मक पेशेवरों के लिए नए उपयोग परिदृश्य को खोलता है।

यह भी पढ़ें : कम लागत में आप भी खड़ा कर सकते हैं निरमा जैसा ब्रांड, जानिए प्रोजेक्ट लगाने से जुड़ी सारी जानकारी

Acer नाइट्रो 5 स्पिन लैपटॉप में डुअल फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स और एक सबबूफर है। इसमें ‘डॉल्बी ऑडियो प्रीमियम’, ‘Acer ट्रू हारमनी’ और ‘Acer स्मार्ट एंप्लीफायर’ जैसी ऑडियो तकनीकें दी गई हैं। यह उत्पाद फिलहाल फ्लिपकार्ट, प्रमुख खुदरा दुकानों और Acer के एक्सक्लूसिव स्टोरों पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement