Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Acer ने लॉन्‍च किया अपना पावरफुल लैपटॉप

Acer ने लॉन्‍च किया अपना पावरफुल लैपटॉप

ACer launches Acer Chromebook 14. its USP is its battery life. Company claims that this chromebook will give 14 hrs battery backup

Abhishek Shrivastava
Published : April 02, 2016 19:42 IST
Acer ने लॉन्‍च किया पावरफुल लैपटॉप, एक बार चार्ज करने पर देगा 14 घंटे का बैकअप
Acer ने लॉन्‍च किया पावरफुल लैपटॉप, एक बार चार्ज करने पर देगा 14 घंटे का बैकअप

नई दिल्‍ली। ताइवान की कंप्यूटर निर्माता कंपनी Acer ने अपना नया लैपटॉप लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी ने इसे एसर क्रोमबुक 14 नाम दिया है। कंपनी के मुताबिक इस क्रोमबुक की सबसे बड़ी खासियत इसकी लंबी बैटरी लाइफ है। कंपनी दावा करती है कि इसकी बैटरी एक बार चार्ज होने पर 14 घंटे तक चलती है। इस क्रोमबुक की कीमत 299.99 डॉलर (करीब 19,900 रुपए) है।

फुल एचडी स्‍क्रीन के साथ शानदार व्‍यूइंग का फायदा

एसर क्रोमबुक में बैटरी के साथ ही इसकी शानदार स्‍क्रीन भी एक बड़ी खासियत है। जो एसर क्रोमबुक 14 को दूसरे फोन के मुकाबले बेहतर फोन बनाता है। एसर क्रोमबुक 14 में 14 इंच की फुल HD स्‍क्रीन दी गई है। इस फोन का इस्‍तेमाल करने के लिए आपको दो स्क्रीन रिजोल्यूशन के ऑप्शन्स मिलेंगे। पहला है फुल HD (1920×1080 पिक्सल) और दूसरा Hd (1366×768 पिक्सल)। स्क्रीन मेटल चेसिस के अंदर मौजूद होगा। कंपनी का कहना है कि 1080 पिक्सल रिजोल्यूशन डिस्प्ले वाले क्रोमबुक की बैटरी फुल चार्ज के बाद 12 घंटे तक चल सकती है और एचडी रिजोल्यूशन वाले की बैटरी लाइफ 14 घंटे है।

तस्वीरों में देखिए सबसे पतले लैपटॉप्स

slimest laptop

dellIndiaTV Paisa

lenovo (1)IndiaTV Paisa

asusIndiaTV Paisa

appleIndiaTV Paisa

acerIndiaTV Paisa

प्रोसेसर के भी दो ऑप्‍शंस

इसमें प्रोसेसर के भी दो ऑप्शन्स हैं। एसर ने क्वाड-कोर इंटल सेलेरॉन प्रोसेसर और डुअल-कोर 1.6 गीगाहर्ट्ज इंटल सेलरॉन N3060 प्रोसेसर के ऑप्शन्स दिए है। अन्य फिचर में 2GB या 4GB RAM, 16GB या 32GB स्टोरेज क्षमता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड 802.11एसी वाई-फाई, दो यूएसबी 3.1 टाइप ए-पोर्ट, एचडीएमआई और एचडी वेबकैम जैसे फीचर्स हैं। एसर क्रोमबुक 14 में क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम है। एसर ने क्रोमबुक की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन यह बताया कि 32 GB स्टोरेज, 4 GB RAM, फुल HD डिस्प्ले और डुअल कोर प्रोसेसर वाले ‘प्रीमियर’ मॉडल 300 डॉलर में मिलेगा।

यह भी पढ़ें- डेल ने लॉन्‍च किए लैटीट्यूड सीरीज के 6 लैपटॉप, कीमत 44,999 से होगी शुरू

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement