Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Acer ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया नया कन्‍वर्टिबल लैपटॉप Spin 3, कीमत 42,999 रुपए

Acer ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया नया कन्‍वर्टिबल लैपटॉप Spin 3, कीमत 42,999 रुपए

ताइवान की प्रमुख इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी Acer ने भारतीय बाजार में अपना नया लैपटॉप लॉन्‍च कर दिया है। यह एक कन्‍वर्टिबल लैपटॉप है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published on: February 16, 2017 14:47 IST
Acer ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया नया कन्‍वर्टिबल लैपटॉप Spin 3, कीमत 42,999 रुपए- India TV Paisa
Acer ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया नया कन्‍वर्टिबल लैपटॉप Spin 3, कीमत 42,999 रुपए

नई दिल्‍ली। ताइवान की प्रमुख इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी Acer ने भारतीय बाजार में अपना नया लैपटॉप लॉन्‍च कर दिया है। यह एक कन्‍वर्टिबल लैपटॉप है। यह एसर Spin 3 नाम से बाजार में लॉन्‍च किया गया है। इसकी कीमत 42,999 रुपए है।

इसकी सबसे बड़ी खासियत इसकी कन्‍वर्टिबल टेक्‍नोलॉजी और बैटरी क्षमता है। इसकी स्‍क्रीन को यूजर 360 डिग्री में घुमा कर प्रयोग कर सकता है। इसका स्‍क्रीन साइज 15.6 इंच है, यह डिस्‍प्‍ले एचडी कलर इंटेलिजेंस तकनीक से लैस है। इसके अलावा इसे यूज करने पर बैटरी खत्‍म होने का झंझट भी नहीं रहता है। कंपनी के मुताबिक लैपटॉप की बैटरी नौ घंटे का बैकअप देने में सक्षम है।

यह भी पढ़ें- Smart Laptop: कम कीमत पर हाइएंड फीचर्स का फायदा, ये हैं भारतीय बाजार में सस्‍ते लैपटॉप विकल्‍प

Spin इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर एवं कंज्‍यूमर बिजनेस हेड चंद्रहास पाणिग्रही के मुताबिक, “हमें भरोसा है कि Acer Spin 3 उपयोगकर्ताओं को पसंद आएगा, जिसमें दमदार बैटरी लगी है और यह मल्टी मोड यूजेज के साथ बेहतरीन परफॉर्मेस देता है।”

ये हैं भारतीय बाजार में सस्‍ते लैपटॉप विकल्‍प

AFFORDABLES LAPTOPS

lava-twinpadIndiaTV Paisa

datawind-droidsurferIndiaTV Paisa

ASUS-X205TAIndiaTV Paisa

swipe-3g-laptopIndiaTV Paisa

mircromax-lapbookIndiaTV Paisa

यह भी पढ़ें- HP ने भारत में लॉन्‍च किया सबसे पतला लैपटॉप Spectre 13, कीमत 1,19,990 रुपए

क्‍या हैं इसकी स्‍पेसिफिकेशंस

Acer का यह कन्‍वर्टिबल लैपटॉप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। साथ ही इसमें 6th जेनेरेशन का इंटेल कोर प्रोसेसर भी दिया गया है। यह लैपटॉप 4 जीबी रैम और 500 जीबी हार्ड डिस्क से लैस है। इसके अलावा कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर यह WiFi तथा USB type C पोर्ट जैसे फीचर्स से लैस है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement