Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारतीय बाजार में बिके तीन करोड़ मोबाइल, ऑनलाइन सेल में Lenovo पहले और Xiaomi दूसरे स्‍थान पर

भारतीय बाजार में बिके तीन करोड़ मोबाइल, ऑनलाइन सेल में Lenovo पहले और Xiaomi दूसरे स्‍थान पर

इस साल की तीसरी तिमाही में पहली बार भारत में मोबाइल फोन की बिक्री 3 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। ऑनलाइन बिक्री में Lenovo पहले स्‍थान पर रही।

Manish Mishra
Published : November 15, 2016 17:04 IST
भारतीय बाजार में बिके तीन करोड़ मोबाइल, ऑनलाइन सेल में Lenovo पहले और Xiaomi दूसरे स्‍थान पर
भारतीय बाजार में बिके तीन करोड़ मोबाइल, ऑनलाइन सेल में Lenovo पहले और Xiaomi दूसरे स्‍थान पर

नई दिल्ली। इस साल की तीसरी तिमाही में पहली बार भारतीय स्मार्टफोन बाजार में मोबाइल फोन की बिक्री 3 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। इंटरनेशनल डेटा कॉर्प (IDC) के आंकड़ों से मंगलवार को यह जानकारी मिली। IDC की तिमाही मोबाइल फोन ट्रैकर रिपोर्ट के मुताबिक 2016 की तीसरी तिमाही में कुल 3.23 करोड़ मोबाइल फोन की बिक्री हुई जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 17.5 फीसदी अधिक है। साल दर साल इसने 11 फीसदी के औसत वृद्धि दर के आंकड़े को बरकरार रखा है।

यह भी पढ़ें : Jio के बाद Reliance जल्‍द कर सकती है इन 5 सर्विसेज की घोषणा

IDC इंडिया के सीनियर मार्केट एनालिस्‍ट (क्लाइंट डिवाइस) कार्तिक जे ने बताया

तीसरी तिमाही में मोबाइल फोन की बिक्री में बढ़ोतरी का मुख्य कारण त्यौहारी अवधि में हुई जोरदार बिक्री, चीन में अक्टूबर की छुट्टियों से पहले बड़े पैमाने पर स्मार्टफोन का आयात और बड़े पैमाने पर लगे ऑनलाइन सेल का हाथ है।

ऑनलाइन सबसे ज्‍यादा बिके Lenovo के मोबाइल फोन्‍स

  • भारत में ऑनलाइन बिकने वाले फोन्‍स में सबसे ज्यादा Lenovo के स्मार्टफोन की बिक्री हुई और यह कुल बिक्री का एक-चौथाई है।
  • इसके बाद Xiaomi के फोन की सबसे ज्यादा ऑनलाइन बिक्री हुई।
  • कार्तिक के अनुसार, स्मार्टफोन की ऑनलाइन बिक्री में 31.6 फीसदी की वृद्धि देखी गई।
  • इसमें साल दर साल आधार पर 35 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
  • इनमें चीनी कंपनियों के स्मार्टफोन की बिक्री सबसे ज्यादा हुई।

तस्‍वीरों में देखिए सैमसंग का डुअल स्‍क्रीन फोन

samsung dual screen phone

sam-2IndiaTV Paisa

3 (97)IndiaTV Paisa

sam-1IndiaTV Paisa

samsung-flip-phone-indiatvpIndiaTV Paisa

ऑनलाइन और ऑफलाइन मोबाइल मार्केट में बना हुआ है Samsung का दबदबा

  • भारतीय बाजार में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मिलाकर सबसे ज्यादा Samsung की बिक्री हुई।
  • Samsung की बाजार हिस्सेदारी कुल 23 फीसदी है। इसमें 8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।
  • इसके बाद Lenovo (Motorola समेत) की स्मार्टफोन बाजार हिस्सेदारी 9.6 फीसदी है।
  • रिलायंस Jio छठे स्थान पर बरकरार रहा है और इसकी बिक्री में 20.9 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।
  • Xiaomi पहली शीर्ष पांच स्मार्टफोन कंपनियों में जगह बनाने में कामयाब रहा।

यह भी पढ़ें : Rcom ने पेश किया देश का पहला 4G होमफोन, VOLTE तकनीक से है लैस

 4जी स्मार्टफोन की बिक्री में साल 2016 की तीसरी तिमाही में 24.8 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई।

IDC इंडिया के बाजार विश्लेषक (क्लाइंट डिवाइस) जयपाल सिंह ने कहा

रिलायंस Jio नेटवर्क के आने से 4G स्मार्टफोन की बिक्री बढ़ी है। 2016 की तीसरी तिमाही में 10 में से सात 4G  स्मार्टफोन की बिक्री हुई। वहीं, ऑनलाइन बिकने वाले स्मार्टफोन में 10 में से नौ स्मार्टफोन 4G थे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail