Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Flipkart पर सिर्फ 9,990 रुपए में है iPhone 6 खरीदने का मौका, जानिए क्‍या है तरीका

Flipkart पर सिर्फ 9,990 रुपए में है iPhone 6 खरीदने का मौका, जानिए क्‍या है तरीका

आपके पास iPhone 6 का शानदार मौका है। इसकी खरीदारी सिर्फ 9,990 रुपए में कर सकते हैं। दरअसल, Flipkart आपको iPhone 6 पर 22,000 रुपए तक का डिस्‍काउंट दे रही है।

Manish Mishra
Updated : January 04, 2017 9:29 IST
Great Deal : Flipkart पर सिर्फ 9,990 रुपए में है iPhone 6 खरीदने का मौका, जानिए क्‍या है तरीका
Great Deal : Flipkart पर सिर्फ 9,990 रुपए में है iPhone 6 खरीदने का मौका, जानिए क्‍या है तरीका

नई दिल्‍ली। आपके पास iPhone 6 का शानदार मौका है। इसकी खरीदारी सिर्फ 9,990 रुपए में कर सकते हैं। दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart आपको iPhone 6 पर 22,000 रुपए तक का डिस्‍काउंट दे रही है। Flipkart पर अभी एक्सचेंज ऑफर चल रहा है। यह ऑफर 16GB वाले स्पेस ग्रे वैरिएंट के लिए है। एक्सचेंज ऑफर के अलावा फोन पर 5,000 रुपए की सीधी छूट भी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें : जियो को टक्कर देने का एयरटेल का नया प्लान, 4G में स्विच करने वाले यूजर्स को 1 साल तक मिलेगा फ्री डाटा

ऐसे पाएं 5 फीसदी का इंस्‍टैंट डिस्‍काउंट

  • iPhone 6 स्पेस ग्रे पर मिल रहे एक्सचेंज डिस्काउंट के अलावा आप Axis Bank Buzz Credit Card इस्तेमाल करके 5 फीसदी का इंस्‍टैंट डिस्काउंट भी पा सकते हैं।
  • वैसे Flipkart  पर आईफोन 6 का स्पेस ग्रे 16 जीबी वेरिएंट 5,000 रुपये की छूट के साथ 31,990 रुपए में बिक रहा है।

तस्‍वीरों में देखिए iPhone 6S की खूबसूरती

iPhone 6s

iphone_leak_chassisIndiaTV Paisa

apple-iphone6s-apple-iphoneIndiaTV Paisa

iphone-6s-13  IndiaTV Paisa

bgr-iphone-6s-3  IndiaTV Paisa

P1020545  IndiaTV Paisa

iphone-6s-plus-review-concl  IndiaTV Paisa

9qHMnwUR  IndiaTV Paisa

एक्‍सचेंज पर मैक्सिमम 22,000 रुपए की मिल रही छूट

  • Flipkart iPhone 6 खरीदने के लिए एक्सचेंज करने पर मैक्सिमम छूट 22,000 रुपए की दी जा रही है।
  • वैसे आप मैक्सिमम एक्‍सचेंज डिस्‍काउंट iPhone 6S एक्सचेंज करने पर ही पा सकते हैं।
  • Flipkart का दावा है कि एक्सचेंज ऑफर में वह अतिरिक्त 2,000 रुपए की छूट दे रही है।

यह भी पढ़ें : स्वाइप ने भारत में लॉन्च किया सबसे सस्ता 4G VoLTE स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 2,799 रुपए

iPhone 6 के सिल्‍वर वैरिएंट पर नहीं है कोई डिस्‍काउंट

  • iPhone 6 के 16GB सिल्वर वैरिएंट की कीमत में 5,000 रुपए की छूट नहीं दी जा रही है।
  • यह 36,990 रुपए में ही उपलब्ध है। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर के तहत आप 20,000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं।
  • iPhone 6 को 2015 में लॉन्च किया गया था।
  • दूसरी तरफ, Flipkart पर आप iPhone 7 और iPhone 7 Plus के सभी मॉडल पर एक्सचेंज के तहत 20,000 रुपए तक की छूट पा सकते हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail