Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. नया फोन खरीदने वाले रुक जाएं, इसी महीने 64MP सैमसंग Galaxy A70s होगा इस कीमत पर लॉन्‍च

नया फोन खरीदने वाले रुक जाएं, इसी महीने 64MP सैमसंग Galaxy A70s होगा इस कीमत पर लॉन्‍च

गैलेक्सी ए70एस ऐसा पहला सैमसंग डिवाइस होगा, जो 64 मेगापिक्सल रियर सेंसर से लैस होगा।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published on: September 20, 2019 13:11 IST
64MP Samsung Galaxy A70s in India this month for nearly Rs 30K- India TV Paisa
Photo:64MP SAMSUNG GALAXY A70S

64MP Samsung Galaxy A70s in India this month for nearly Rs 30K

नई दिल्‍ली। गैलेक्‍सी ए सीरीज को 4 अरब डॉलर का ब्रांड बनाने के लक्ष्‍य के साथ सैमसंग अपने प्रीमियम गैलेक्‍सी ए डिवाइस A70s को इसी महीने के अंत में लॉन्‍च करेगी। Galaxy A70s में 64 मेगापिक्‍सल का रियर कैमरा होगा। सूत्रों की मानें तो यह फोन दो वेरिएंट में आएगा और इस नए डिवाइस की कीमत 30,000 रुपए से शुरू होगी।  

गैलेक्‍सी ए70एस ऐसा पहला सैमसंग डिवाइस होगा, जो 64 मेगापिक्‍सल रियर सेंसर से लैस होगा। सैमसंग ने केवल 70 दिन के भीतर गैलेक्‍सी ए सीरीज के 50 लाख फोन बेचकर एक रिकॉर्ड बनाया है। इस बिक्री से कंपनी को 1 अरब डॉलर का राजस्‍व प्राप्‍त हुआ है। गैलेक्‍सी ए70एस में सैमसंग की नई डिजाइन देखने को मिलेगी। कंपनी ने इस डिजाइन को हाल ही में लॉन्‍च हुए गैलेक्‍सी ए30एस और ए50एस में दिखाया है।

सैमसंग इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफ‍िसर और सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट रंजीवजीत सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्‍य इस साल भारत में गैलेक्‍सी ए सीरीज को 4 अरब डॉलर का ब्रांड बनाना है। हम अपने लक्ष्‍य को हासिल करने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं।

दक्षिण कोरिया की दिग्‍गज टेक्‍नोलॉजी कंपनी सैमसंग ने पिछले हफ्ते गैलेक्‍सी ए50एस और गैलेक्‍सी ए30एस को ट्रिपल कैमरा सिस्‍टम के साथ भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया था। नए स्‍मार्टफोंस गैलेक्‍सी ए50 और गैलेक्‍सी ए30 के अपग्रेडेड वर्जन हैं। गैलेक्‍सी ए50एस के 6+128जीबी वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए और 4+128जीबी वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपए है। गैलेक्‍सी ए30एस 4+64जीबी वेरिएंट में 16,999 रुपए में उपलब्‍ध कराया गया है।

त्‍यौहारी सीजन का फायदा उठाने के लिए, सैमसंग ने दो नए गैलेक्‍सी एम स्‍मार्टफोन भी लॉन्‍च किए हैं, जो एक्‍सक्‍लूसिवली अमेजन डॉट इन और सैमसंग के ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध होंगे। प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी ने हाल ही में गैलेक्‍सी नोट10 सीरीज को लॉन्‍च किया, इसकी भारत में शुरुआती कीमत 70,000 रुपए है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement