Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. HMD Global ने लॉन्‍च किया Nokia 5 का नया 3GB रैम वैरिएंट, 13499 रुपए है कीमत

HMD Global ने लॉन्‍च किया Nokia 5 का नया 3GB रैम वैरिएंट, 13499 रुपए है कीमत

Nokia 5 का नया 3GB रैम वाला वैरिएंट 13,499 रुपए की कीमत पर उपलब्‍ध है। इसकी बिक्री सोमवार की रात 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी।

Manish Mishra
Published : November 06, 2017 17:01 IST
HMD Global ने लॉन्‍च किया Nokia 5 का नया 3GB रैम वैरिएंट, 13499 रुपए है कीमत
HMD Global ने लॉन्‍च किया Nokia 5 का नया 3GB रैम वैरिएंट, 13499 रुपए है कीमत

नई दिल्‍ली। HMD Global ने भारत में Nokia 5 का एक नया वैरिएंट भारत में लॉन्‍च कर दिया है। आपको बता दें कि इस साल जून में Nokia 5 लॉन्‍च किया गया था। 2GB रैम से लैस Nokia 5 की कीमत 12,899 रुपए तय की गई थी। अब Nokia 5 का नया 3GB रैम वाला वैरिएंट 13,499 रुपए की कीमत पर उपलब्‍ध है। इसकी बिक्री सोमवार की रात 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी। ये स्मार्टफोन मैट ब्लैक और टेंपर्ड ब्लू कलर ऑप्शंस के साथ है।

रैम के अलावा इस स्मार्टफोन में बाकी स्पेसिफिकेशंस पहले जैसे ही हैं। Nokia 5 में 5.2 इंच का HD IPS LCD वाला 2.5D कर्व्ड डिसप्‍ले दिया गया है, जिसका रेजोल्‍यूशन720×1280 पिक्सल्स है। इसमें 1.4GHz ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, क्वालकॉम एड्रिनो 505 GPU, 3GB रैम और16GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है।

इसके अलावा 13MP का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर, 1.12-माइक्रोन पिक्सल साइज, डुअल-टोन LED फ्लैश के साथ है। वहीं फ्रंट के लिए इसमें 8MP मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसमें f/2.0 अपर्चर, 84 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और ऑटोफोकस आदि हैं।

ये स्मार्टफोन 3000 mAh की बैटरी के साथ एंड्रॉयड 7.1.1 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5 मिमी हैडफोन जैक, ब्लूटूथ 4.1, NFC, GPS, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट, वाई-फाई, एक्सेलरोमीटर, लाइट सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर आदि की सुविधा है। इसका कुल माप 149.7 x 72.5 x 8.05 मिमी है।

यह भी पढ़ें : जियो का शानदार ऑफर, Google Pixel 2 खरीदने पर हो रहा है 23000 रुपए का फायदा

यह भी पढ़ें : सैमसंग का गैलेक्‍सी J2 Pro स्‍मार्टफोन हुआ सस्‍ता, फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया पर ये रही नई कीमतें

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement