Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. अमेजन पर शुरू हुई TCL के LED TV की 'बिग सेल', मिल रहा है Rs.15,000 का डिस्‍काउंट

अमेजन पर शुरू हुई TCL के LED TV की 'बिग सेल', मिल रहा है Rs.15,000 का डिस्‍काउंट

TCL 15000 रुपए तक के डिस्‍काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी ने देश की दूसरी सबसे बड़ी ईकॉमर्स कंपनी Amazon India के साथ 12 से 16 अप्रैल के बिग सेल आयोजित की है।

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : April 13, 2017 13:51 IST
अमेजन पर शुरू हुई TCL के LED TV की ‘बिग सेल’, मिल रहा है Rs.15,000 का डिस्‍काउंट
अमेजन पर शुरू हुई TCL के LED TV की ‘बिग सेल’, मिल रहा है Rs.15,000 का डिस्‍काउंट

नई दिल्‍ली। समर वेकेशंस और IPL सीजन को और भी मजेदार बनाने के लिए अगर आप नया LED TV लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए हम खास खबर देकर आए हैं। दुनिया भर में LED TV पैनल बनाने वाली प्रमुख कंपनी TCL 15000 रुपए तक के डिस्‍काउंट ऑफर कर रही है।

यह भी पढ़ें : iPhone से भी पतला टीवी लाने की तैयारी में Xiaomi, होंगे ये जबरदस्त फीचर्स

कंपनी ने देश की दूसरी सबसे बड़ी ईकॉमर्स कंपनी Amazon India के साथ 12 से 16 अप्रैल के बिग सेल आयोजित की है। जिसमें कंपनी के सामान्‍य एलईडी टीवी के साथ ही स्‍मार्टटीवी पर डिस्‍काउंट मिल रहा है। इंडिया टीवी पैसा की टीम अमेजन पर चल रहे इसी ऑफर में शामिल एलईडी और उनकी खासियतों के बारे में बताने जा रही है।

TCL 65 inches L65P1US 4K Ultra HD LED Smart TV

अगर घर में थिएटर जैसा मजा चाहते हैं तो आपके लिए यह 65 इंच स्‍क्रीन वाला एलईडी बेहद शानदार है। प्रीमियम रेंज वाला यह एलईडी स्‍मार्टटीवी फीचर के साथ आता है। इसमें 4के अल्‍ट्रा एचडी क्‍वालिटी का पिक्‍चर रिसेप्‍शन मिलता है। इस पर डिस्‍काउंट भी सबसे ज्‍यादा यानि कि 15000 रुपए का मिल रहा है। मार्केट में इसका एमआरपी प्राइस 89,990 रुपए है, वहीं डिस्‍काउंट के बाद यह 74,990 रुपए में मिल रहा है।

TCL 49 inches L49P10FS Full HD LED Smart TV

यह टीसीएल का स्‍मार्टटीवी है। इसमें 49 इंच की फुल एचडी एलईडी स्‍क्रीन दी गई है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1920 x 1080 पिक्‍सल है। इसका एमआरपी 36,990 रुपए है। लेकिन अमेजन इंडिया पर सेल में इस पर 6000 रुपए का डिस्‍काउंट मिल रहा है। डिस्‍काउंट के बाद यह 30,990 रुपए में मिल रहा है।

TCL 32 inches L32D2900 HD Ready LED TV

अगर आप कम कीमत में बड़ी स्‍क्रीन का एलईडी टीवी खरीदना चाहते हैं तो यह एक अच्‍छा विकल्‍प है। इसमें 32 इंच की एचडी रेडी स्‍क्रीन दी गई है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 1366 x 768 पिक्‍सल है। इसका मार्केट में एमआरपी मूल्‍य 14990 रुपए है। लेकिन ऑफर के तहत इस पर 2500 रुपए की छूट मिल रही है। डिस्‍काउंट के बाद यह 12490 रुपए में मिलेगा।

यह भी पढ़ें : मात्र 17,498 रुपए में 32 इंच स्‍मार्ट TV खरीदने का है मौका, बिल्‍ट-इन वाईफाई और अन्‍य फीचर्स से है लैस

तस्‍वीरों में देखिए 30,000 रुपए से कम कीमत में एलईडी टीवी

40 inch Led under 30,000

Untitled-3 (8)IndiaTV Paisa

Untitled-5 (6)IndiaTV Paisa

sansuiIndiaTV Paisa

Untitled-2 (12)IndiaTV Paisa

Untitled-1 (16)IndiaTV Paisa

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement