Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Xiaomi का 108MP कैमरा वाला Mi10i स्‍मार्टफोन है बड़ा धासूं, पहली ही Sale में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा किया हासिल

Xiaomi का 108MP कैमरा वाला Mi10i स्‍मार्टफोन है बड़ा धासूं, पहली ही Sale में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा किया हासिल

Mi 10i की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है। इस कीमत पर 6GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है।

Edited by: India TV Paisa Desk
Published : January 12, 2021 13:15 IST
108MP camera Mi10i crossed Rs 200 Crore mark in the first sale
Photo:XIAOMIINDIA@TWITTER

108MP camera Mi10i crossed Rs 200 Crore mark in the first sale

नई दिल्‍ली। नए साल 2021 में स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi द्वारा भारत में पेश किया गया पहला  फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10i लॉन्च होने के बाद से चर्चा में बना हुआ है। ये इस साल भारत में लॉन्च किया जाने वाला कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। कंपनी का कहना है कि Mi 10i में i का मतलब India है और इसे भारत में ही बनाया गया है। 

शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि 108एपी कैमरा वाले Mi10i स्‍मार्टफोन ने अपनी पहली ही सेल में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया है। इस फोन की पहली ओपन सेल 8 जनवरी को आयोजित की गई थी।

Mi 10i की शुरुआती कीमत 20,999 रुपये है। इस कीमत पर 6GB रैम के साथ 64GB की स्टोरेज दी गई है। दूसरे वेरिएंट में 6GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 21,999 रुपये है। तीसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी गई है और इसकी काीमत 23,999 रुपये है। 

Mi 10i को तीन कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इनमें पेसिफिक सनराइज, मिडनाइट ब्लैक और अटलांटिक ब्लू कलर शामिल हैं। इस स्मार्टफोन पर दिए जा रहे ऑफर्स की बात करें तो इसमें 10,000 रुपये के वैल्यू का जियो बेनिफिट और 2,000 रुपये का ICICI बैंक डिस्काउंट दिया जाएगा।

Mi 10i के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Xiaomi Mi 10i में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। इसमें वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। यहां HDR और HDR+ का सपोर्ट भी है और प्रोटेक्शन के लिए इसमें Gorilla Glass 5 दिया गया है। बैक में भी गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है। 

Mi 10i में Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर दिया गया है और इसमें Adreno 619GPU लगाया गया है। इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और ये IP53 Splash Proof है। Mi 10i में फोटॉग्रफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी लेंस 108 मेगापिक्सल का है और ये सैमसंग का सेंसर है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस है जिसमें 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू दिया गया है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

Xiaomi Mi 10i में 4,820mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है। कंपनी ने दावा किया है कि इस फोन को 30 मिनट मे 68 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G सहित यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: PM-KISAN योजना में हुई बड़ी गड़बड़ी, सरकार ने पैसा वापस लेने की शुरू की प्रक्रिया

यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल और अचल संपत्ति खरीदने पर देनी होगी स्‍पेशल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपमेंट फीस

यह भी पढें: एक और बैंक हुआ बंद, RBI ने  बैंक का लाइसेंस किया रद्द

यह भी पढें: 8+128GB, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी वाला Vivo Y51A हुआ भारत में लॉन्‍च, कीमत सुनकर तुरंत खरीदना चाहेंगे आप

यह भी पढें:  PPF एकाउंट इनएक्टिव होने से होते हैं कई नुकसान

यह भी पढ़ें:  सावधान! मोदी सरकार की इस योजना के नाम पर लोगों को बनाया जा रहा है शिकार...

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement