Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. Moto G थर्ड जेनेरेशन पर मिल रहा है 1000 रुपए का डिस्‍काउंट

Moto G थर्ड जेनेरेशन पर मिल रहा है 1000 रुपए का डिस्‍काउंट

If you are going to buy Moto G 3rd Generation than this is a good offer. Flipkart giving 1000 Rs. discount on Mobile phone.

Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : April 18, 2016 12:48 IST
Moto G थर्ड जेनेरेशन सस्‍ते में खरीदने का मौका, Flipkart पर मिल रहा है 1000 रुपए का डिस्‍काउंट
Moto G थर्ड जेनेरेशन सस्‍ते में खरीदने का मौका, Flipkart पर मिल रहा है 1000 रुपए का डिस्‍काउंट

नई दिल्‍ली। अगर आप मोटोरोला के जबर्दस्‍त स्‍मार्टफोन Moto G थर्ड जेनेरेशन खरीदना चाहते हैं तो जल्‍दी कीजिए। फ्लिपकार्ट पर इस फोन पर 1000 रुपए का डिस्‍काउंट मिल रहा है। कंपनी यह ऑफर फोन के 16 जीबी वैरिएंट पर दे रही है। ऑफर में यह फोन 9999 रुपए में मिल रहा है, जबकि इस फोन की वास्‍तवविक कीमत 10999 रुपए है। हालांकि यह ऑफर सीमित समय के लिए ही दिया जा रहा है।

क्‍या हैं इस फोन की स्‍पेसिफिकेशंस

मोटोरोला Moto G थर्ड जेनरेशन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5-इंच की एचडी डिसप्ले दी गई है। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 1.4गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। मोटोरोला मोटो जी थर्ड जेनरेशन में 16जीबी मॉडल में 2जीबी रैम मैमोरी दी गई है। फोन में कार्ड सपोर्ट है और 32जीबी तक के मैमोरी कार्ड का उपयोग किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है।

तस्वारों में देखिए मोटो एक्स फोर्स के फीचर्स को

MOTO X FORCE

moto-x-force-review_thumb80IndiaTV Paisa

7360IndiaTV Paisa

2100IndiaTV Paisa

moto-x-force-backIndiaTV Paisa

moto-x-Force-2IndiaTV Paisa

motorola_moto_x_force_revieIndiaTV Paisa

आ गया है मार्शमैलो अपडेट

Moto G थर्ड जेनेरेशन को एंडरॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर पेश किया गया था लेकिन हाल में 6.0 मार्शमेलो पर अपडेट कर दिया गया है। यह फोन आईपीएसक्स7 सर्टिफाइड है जो इसे कुछ हद तक पानी और धूल अवरोधक बनाता है। पावर बैकअप के लिए मोटो जी थर्ड जेनरेशन में 2,470 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं कनेक्टिविटी के लिए Moto G में 3जी, वाईफाई और 4जी सपोर्ट उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें- ये हैं 30,000 रुपए से सस्‍ते 1.5 टन फाइव स्‍टार स्प्लिट AC

यह भी पढ़ें- Micromax ने लॉन्‍च किए 15 स्‍मार्टफोन लीज पर बिकेंगे iPhone, ये हैं हफ्ते की बड़ी टेक सुर्खियां

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail