Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. भारत में लॉन्‍च हुआ दमदार स्‍मार्टफोन 10.or D2, कीमत 7000 रुपए से भी कम

भारत में लॉन्‍च हुआ दमदार स्‍मार्टफोन 10.or D2, कीमत 7000 रुपए से भी कम

10.or डी2 को कंपनी ने 2 जीबी और 3 जीबी रैम के विकल्‍प में उतारा है। 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्‍टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6999 रुपए है।

Written by: Sachin Chaturvedi @sachinbakul
Published : August 23, 2018 11:55 IST
10 Or D2

10 Or D2

नई दिल्‍ली। अमेजन के स्‍मार्टफोन ब्रांड 10.or बाजार में तेजी से पकड़ बना रहा है। कंपनी ने पिछले साल से लेकर अब तक 10.or जी, 10.orई और 10.or डी स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किए थे। अब कंपनी एक कदम आगे बढ़ाते हुए नया स्‍मार्टफोन 10.or डी2 लेकर आई है। 10.or डी2 को कंपनी ने 2 जीबी और 3 जीबी रैम के विकल्‍प में उतारा है। 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्‍टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6999 रुपए है। वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्‍टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7999 रुपए है। फोन की बिक्री 28 अगस्‍त से शुरू होगी। अमेजन प्राइम मैंबर्स के लिए सेल 27 अगस्‍त से शुरू होगी।

फोन के साथ ऑफर की बात करें तो पंजाब नेशनल बैंक और इंडसइंड बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान पर 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करने पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जाएगा। रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक, किंडल ईबुक्‍स पर 200 रुपये तक की छूट आदि ऑफर्स भी सेल के दौरान दिए जाएंगे। ग्राहक चाहे तो 10.or D2 को नो कॉस्‍ट ईएमआई पर भी खरीद सकेंगे। अमेजन प्राइम ग्राहकों को एक साल की अतिरिक्त वारंटी भी मिलेगी।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 5.45 इंच की एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिजॉल्यूशन 720x1440 पिक्सल का होगा। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। बेहतर परफॉर्मेंस और स्पीड के लिए 1.4 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 308 जीपीयू दिया गया है। यह हैंडसेट 2 जीबी और 3 जीबी रैम विकल्प में मिलेगा। अब बात कैमरा की। 10.or D2 में 13 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स258 सेंसर मिलेगा। रियर कैमरा एचडीआर, ब्यूटीफाई, लो लाइट एनहांसमेंट, पैनोरमा फीचर के साथ आएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement