Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. गैजेट
  4. मात्र 4,999 रुपए में लॉन्‍च हुआ 10.or D स्मार्टफोन, Xiaomi के Redmi 5A को देगा कड़ी टक्‍कर

मात्र 4,999 रुपए में लॉन्‍च हुआ 10.or D स्मार्टफोन, Xiaomi के Redmi 5A को देगा कड़ी टक्‍कर

Xiaomi के सस्‍ते स्‍मार्टफोन Redmi 5A को चीन की कंपनी ही हुआकिन टेक्‍नोलॉजी के 10.or D से टक्‍कर मिल रही है। भारत में 10.or का यह तीसरा स्‍मार्टफोन लॉन्‍च हुआ है।

Written by: Manish Mishra
Updated : December 21, 2017 11:54 IST
10.or D
Tenor D

नई दिल्‍ली। Xiaomi के सस्‍ते स्‍मार्टफोन Redmi 5A को चीन की कंपनी ही हुआकिन टेक्‍नोलॉजी के 10.or D से टक्‍कर मिल रही है। भारत में 10.or का यह तीसरा स्‍मार्टफोन लॉन्‍च हुआ है। इससे पहले कंपनी 10.or G और 10.or E स्मार्टफोन्‍स भारतीय बाजार में पेश कर चुकी है। 10.or D एक बजट एंट्री लेवल स्मार्टफोन है और इसे कुछ ऐसे ही स्पेसिफिकेशंस के साथ लॉन्‍च किया गया है। आपको यह भी बता दें कि यह स्मार्टफोन देखने में अभी हाल ही लॉन्च Xiaomi की ओर से पेश किए गए उसके सबसे सस्ते फोन Redmi 5A की तरह ही लगता है।

10.or D के फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

10.or D के स्पेसिफिकेशंस भी Redmi 5A स्मार्टफोन से काफी मिलते जुलते हैं। Redmi 5A की तरह इसमें भी स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम और 3GB रैम का ऑप्शन दिया जा रहा है। इसमें 13MP का रियर और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

10.or D में 1.4GHz का क्वाड-कोर प्रोसेसर स्नेपड्रैगन 425 चिपसेट के साथ मिल रहा है। इसके अलावा यह 2GB और 3GB रैम वैरिएंट में उपलब्ध है यानी यह Redmi 5A की तरह ही दो अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। साथ ही आपको यह भी बता दें कि स्मार्टफोन में आपको 16GB और 32GB स्टोरेज ऑप्शन भी मिल रहे हैं।

डिसप्‍ले और बैटरी

10.or D में 5.2-इंच की HD 720×1280 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिसप्‍ले दी गई है। आपको यह भी बता दें कि स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में पहले से ही कुछ अमेजन एप्स जैसे किंडल और प्राइम विडियो इंस्‍टॉल्‍ड हैं। फोन के बैटरी की क्षमता 3500 mAh की है।

10.or D की कीमत और उपलब्धता

10.or D के 2GB वैरिएंट को 4,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया है। वहीं  इसके 3GB रैम वैरिएंट को 5,999 रुपए में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन को आपको सिर्फ अमेजन इंडिया के जरिए ही मिलेगा।इस स्मार्टफोन की सेल 5 जनवरी 2018 को दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी। अमेजन की ओर से प्राइम उपभोक्ताओं को 1 साल की अतिरिक्त वारंटी दी जाने वाली है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Gadgets News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement