Highlights
- जोमैटो में उसकी हिस्सेदारी 2.77 प्रतिशत रह गई
- इंटरनेट फंड की जोमैटो में 5.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी
- उबर ने भी बेचे थे 61.2 करोड़ शेयर
Zomato:टाइगर ग्लोबल ने खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) में अपनी करीब आधी हिस्सेदारी बेच दी है। इसके बाद जोमैटो में उसकी हिस्सेदारी 2.77 प्रतिशत रह गई है। जोमैटो ने बृहस्पतिवार को बताया कि खुले बाजार में किए गए इस सौदे में टाइगर ग्लोबल ने अपने 18.45 करोड़ शेयर बेचे हैं।
अब 2.77 फीसदी रह गई शेयर
इस बिक्री से पहले टाइगर ग्लोबल की कंपनी इंटरनेट फंड की जोमैटो में 5.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। जोमैटो ने बताया कि 25 जुलाई से दो अगस्त 2022 के बीच कंपनी ने अपने 18.45 करोड़ शेयर बेचे है, जो 2.34 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इस बिक्री के बाद इंटरनेट फंड की जोमैटो में हिस्सेदारी घटकर 2.77 प्रतिशत रह गई है।
उबर ने भी बेचे थे 61.2 करोड़ शेयर
ऑनलाइन कैब सेवा कंपनी उबर ने बुधवार को जोमैटो में अपनी 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची दी थी। खुले बाजार में किए गए इस सौदे में उबर ने खाने-पीने के सामान की ऑनलाइन डिलिवरी करने वाली कंपनी जोमैटो में 61.2 करोड़ शेयरों को 3,088 करोड़ रुपये में बेचा था। बीएसई पर उपलब्ध थोक सौदे की जानकारी के अनुसार, उबर ने जोमैटो में अपनी 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी या 61,21,99,100 शेयर बेचे। इन शेयरों की बिक्री 50.44 रुपये प्रति शेयर के भाव से हुई।
इस सौदे का मूल्य 3,087.93 करोड़ रुपये बैठता है। फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट फिडेलिटी सीरीज इमर्जिंग मार्केट्स फंड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने कंपनी के क्रमशः 5,44,38,744 और 4,50,00,000 शेयर खरीदे।