भारत में स्टार्टअप की दुनिया में कंपनियों या वेंचर का बंद होना अब आम बात हो गई है। कंपनियां या तो खुद बंद हो रही हैं या फिर घाटा खा रहे अपने किसी वेंचर पर ताला लगा देती हैं। इसी बीच आज सुबह से मीडिया में खबर तैर गई कि ऑनलाइन ऑर्डर पर 10 मिनट में खाना पहुंचाने वाली कंपनी जोमैटो अपनी विशिष्ट सेवा इंस्टेंट को बंद कर रही है। लेकिन बाद में कंपनी ने खुद आकर इस पर सफाई दी है।
जोमैटो ने जानकारी देते हुए बताया है कि जोमैटो वह जोमैटो इंस्टैंट को बंद नहीं कर रही है, बल्कि उसकी योजना उसे नए सिरे रिब्रांडिंग करने की है। बता दें कि जोमैटो इंस्टेंट सर्विस के तहत उपभोक्ता तक 10 मिनट में खाना पहुंचाया जाता है। कंपनी के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी का फिलहाल इस वेंचर को बंद करने का कोई प्लान नहीं है।
मुकेश अंबानी के बच्चों का आ गया रिजल्ट, जानिए कमाई के मामले में आकाश, ईशा, अनंत में कौन आगे
जोमैटो इंस्टेंट को बंद करने की आई थी खबर
कंपनी की ओर से यह बयान उन खबरों के बाद आया है, जिनमें दावा किया गया था कि कंपनी बाजार में कठित परिस्थितियों के बीच एक साल से भी कम समय पहले पेश की गई 'इंस्टेंट' सेवा को बंद करने की योजना बना रही है। हालांकि, प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि कंपनी इंस्टेंट सेवा के लिए नए मेन्यू पर काम कर रही है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इंस्टेंट बंद नहीं हो रही है। हम अपने भागीदारों के साथ नए मेन्यू पर काम कर रहे हैं और व्यापार की छवि बदल रहे हैं। इस फैसले से सेवा से जुड़ा कोई व्यक्ति प्रभावित नहीं हुआ है।’’ जोमैटो ने ‘इंस्टेंट’ सेवा को पिछले साल मार्च में पेश किया था।
ये बैंक देते हैं सेविंग अकाउंट पर FD से ज्यादा ब्याज, यहां पैसा रखना है फायदे का सौदा
इन 5 कंडीशन पर बैंक नहीं देता लोन, जानिए कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती