Thursday, April 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. जाकिर हुसैन की हालत नाजुक, जानिए कितनी है नेटवर्थ, पहली परफॉर्मेंस के मिले थे 5 रुपये

जाकिर हुसैन की हालत नाजुक, जानिए कितनी है नेटवर्थ, पहली परफॉर्मेंस के मिले थे 5 रुपये

Is Zakir Hussain alive or dead : जाकिर हुसैन अपने एक कॉन्सर्ट के लिए 5 से 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं। बता दें कि जाकिर हुसैन को अपनी पहली परफॉर्मेंस के लिए सिर्फ 5 रुपये मिले थे।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Dec 15, 2024 22:15 IST, Updated : Dec 15, 2024 23:58 IST
जाकिर हुसैन
Photo:FILE जाकिर हुसैन

Zakir Hussain Net Worth : फेमस तबला वादक जाकिर हुसैन की हालत नाजुक है। हुसैन को हृदय संबंधी समस्याओं के कारण सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। वे अभी क्रिटिकल कंडीशन में हैं। जाकिर हुसैन के नाम 5 ग्रैमी अवॉर्ड हैं और उन्होंने 12 फिल्मों में भी काम किया है। हुसैन को 1988 में पद्मश्री, साल 2002 में पद्म भूषण और साल 2023 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

जाकिर हुसैन की नेटवर्थ

जाकिर हुसैन ने अपनी परफॉर्मेंस से काफी दौलत कमाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे करीब 10 लाख डॉलर यानी 9 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के मालिक हैं। हुसैन अपने एक कॉन्सर्ट के लिए 5 से 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं। बता दें कि जाकिर हुसैन को अपनी पहली परफॉर्मेंस के लिए सिर्फ 5 रुपये मिले थे। जाकिर हुसैन के पिता उस्ताद अल्ला राखा भी एक मशहूर तबला वादक थे। जाकिर को तबला बजाने का हुनर अपने पिता से विरासत में मिला। उन्होंने पंडित शिव कुमार से भी म्यूजिक सीखा। जाकिर हुसैन ने मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज से ग्रेजुएशन किया था।

12 साल की उम्र में अमेरिका में किया परफॉर्म


जाकिर जब 12 साल के थे, तब उन्हें पहली बार अमेरिका में कॉसर्ट करने का मौका मिला था। साल 1973 में जाकिर का पहला एल्बम 'लिविंग इन द मैटेरिल वर्ल्ड' रिलीज हुआ था। जाकिर साल 1997 में फिल्म साज में शबाना आजमी के साथ नजर आए थे। उन्होंने इस फिल्म में एक्टिंग की थी। जाकिर हुसैन को प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में ह्यूमैनिटीज काउंसिल द्वारा ओल्ड डोमिनियन फेलो नामित किया गया था। इसके अलावा वे स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में विजिंट प्रोफेसर भी रहे।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement