Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. रखा-रखा समय के साथ बढ़ता रहेगा आपका सोना, जब चाहेंगे तब ले पाएंगे मुनाफा, झट से मिलेगा लोन, जानें कैसे

रखा-रखा समय के साथ बढ़ता रहेगा आपका सोना, जब चाहेंगे तब ले पाएंगे मुनाफा, झट से मिलेगा लोन, जानें कैसे

सोना निवेश का प्रमुख माध्यम बनकर उभरा है। इसकी वजह सोने पर मिल रहा तगड़ा रिटर्न है। सोने ने 2024 में ​निवेशकों को 20% का शानदार रिटर्न दिया है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Dec 21, 2024 12:53 IST, Updated : Dec 21, 2024 12:53 IST
Gold
Photo:FILE सोना

सोने के प्रति भारतीयों की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय परिवारों के पास करीब 25 हजार टन सोना रखा है। इसकी कीमत करीब 200 लाख करोड़ रुपये आंकी गई है। भारत में अधिकांश परिवार के पास कुछ न कुछ सोना जरूर है। हाल के वर्षों में सोने के प्रति आकर्षण और तेजी से बढ़ा है। इसकी वजह लोगों की इनकम में वृद्धि और सोने की कीमत में तेजी से हो रही बढ़ोतरी है। हालांकि, सरकार ने सोने की फिजिकल डिमांड को कम करने के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम लेकर आई। वहीं, कई म्यूचुअल फंड हाउस गोल्ड ईटीएफ में निवेश का विकल्प उपलब्ध करा रहे हैं। कई डिजिटल वॉलेट कंपनियां डिजिटल गोल्ड में निवेश का विकल्प दे रही है। 

इसके बावजूद सोने के गहने के प्रति आकर्षण कम होने का नाम नहीं ले रहा है। घरेलू मांग को पूरा करने के लिए हर साल सोने का आयात बढ़ रहा है। नवंबर में सोने का आयात 14.8 अरब डॉलर का रहा जो पिछले साल नवंबर की तुलना में 331 प्रतिशत अधिक है। ऐसे में अगर आपके पास घर में सोना है तो आप उससे न सिर्फ कमाई कर सकते हैं बल्कि समय के साथ उसके वजन में भी एप्रीसिएशन पा सकते हैं। साथ ही जब पैसे की जरूरत पड़ेगी तो लोन भी ले सकते हैं। आइए ये सारे फायदे आप कैसे ले सकते हैं। 

MMTC-PAMP की मदद से MyGold दे रहा यह विकल्प 

देश भर के लोगों के लिए दुनिया का पहला गोल्ड लीज प्लेटफॉर्म MyGold, गोल्ड निवेश पर शानदार रिटर्न और लोन की सुविधा का इनोवेटिव विकल्प ले कर आया है। कंपनी के फाउंडर और सीईओ, अमोल बंसल ने इंडिया टीवी को बताया कि हम बिल्कुल नया विकल्प लेकर आए हैं। इसमें देश के छोटे से छोटे लोग घर में पड़े हुए सोने पर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। वह जब चाहें तो उस सोने की एवज में झट से लोन ले सकते हैं। इतना ही नहीं, सोने की वजह में वृद्धि का भी लाभ ले सकते हैं। आम लोगों का भरोसा हम पर बनें, इसके लिए हमने MMTC-PAMP द्वारा समर्थित और SEBI द्वारा अनुमोदित गोल्ड वॉल्ट मैनेजर्स और लॉजिस्टिक्स पार्टनर्स के साथ भागीदारी के साथ बीमाकृत वॉल्ट स्टोरेज और दुनिया के सबसे बड़े एसेट एडमिनिस्ट्रेटर, विस्ट्रा द्वारा ऑडिट किया गया, MyGold प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है। यह प्लेटफॉर्म आज की जरूरत को देखते हुए डिजाइन किया गया है। MyGold उन लोगों के लिए आदर्श विकल्प है जो शिक्षा, विवाह या घर में रखे सोने पर धन सृजन जैसे  लक्ष्यों के लिए बचत करना चाहते हैं। हम उनको टेंशन फ्री रिटर्न देंगे। 

बंसल ने आगे बताया कि MyGold एक ऐसा इनोवेटिव मॉडल प्रदान करता है जो 24kt शुद्ध सोने पर सोने के वजन में 5% की गारंटीकृत वार्षिक वृद्धि की पेशकश करता है, जिससे उपयोगकर्ता मौद्रिक मूल्य के बजाय सोने के वजन के रूप में कमाई कर सकते हैं। यह अनूठा मॉडल चक्रवृद्धि रिटर्न सुनिश्चित करता है जो पारंपरिक बचत विधियों, जैसे बैंक जमा से काफी बेहतर प्रदर्शन करता है। यूजर्स अपने दैनिक सोने के रिटर्न को ट्रैक कर सकते हैं, 24x7 अपनी होल्डिंग्स को ट्रैक कर सकते हैं और बिना लॉक-इन अवधि केमौजूदा कीमतों पर सोना बेच सकते हैं। 

Temple Connect के साथ मिलकर स्वर्ण दान स्कीम 

MyGold और मंदिर डिजिटलीकरण व कम्युनिटी इंगेजमेंट कंपनी 'टेंपल कनेक्ट' ने स्वर्ण दान पहल शुरू की है। इस गठजोड़ का उद्देश्य 10 रुपये से शुरू होने वाले सोने के दान को प्रोत्साहित करके भारत के मंदिरों की आर्थिक और आध्यात्मिक स्तंभों के रूप में प्राचीन विरासत को फिर से जगाना है। इस साझेदारी के तहत 2025 के अंत तक पूरे भारत में 1,000 मंदिरों को जोड़ने का लक्ष्य तय किया गया है। स्वर्ण दान पहल का उद्देश्य परंपरा और आधुनिक वित्तीय समाधानों को मिलाना है, जिससे मंदिर सतत विकास और सामुदायिक सशक्तिकरण के केंद्र बन सकें। यह पहल दान को सहज और समावेशी बनाकर भक्तों की भागीदारी को भी बढ़ाती है। क्यूआर कोड या माईगोल्ड ऐप का उपयोग करके, भक्त 10 रुपये से शुरू करके आसानी से सोने का दान जिस मंदिर में चाहेंगे वो कर सकते हैं। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement