Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. सिर्फ 17 मिनट में पहुंचेंगे एयरपोर्ट, वॉटर टैक्सी शुरू होने से खत्म हो जाएगा ट्रैफिक का झमेला

सिर्फ 17 मिनट में पहुंचेंगे एयरपोर्ट, वॉटर टैक्सी शुरू होने से खत्म हो जाएगा ट्रैफिक का झमेला

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रस्तावित वॉटर टैक्सी सर्विस शुरू होने पर यात्रियों को मुंबई के किसी भी हिस्से से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचने में सिर्फ 17 मिनट का समय लगेगा।

Edited By: Sunil Chaurasia
Updated on: November 18, 2024 16:46 IST
मार्च 2025 में शुरू हो सकता है नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट- India TV Paisa
Photo:FREEPIK मार्च 2025 में शुरू हो सकता है नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट

केंद्र सरकार मुंबई के लोगों के लिए ऐसी व्यवस्था करने जा रही है, जिससे भविष्य में मुंबई के लोगों को एयरपोर्ट के रास्ते में मिलने वाले ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिल जाएगा। जी हां, मुंबई में जल्द ही वॉटर टैक्सी सर्विस शुरू होगी, जिसके बाद मुंबई के लोगों को नवी मुंबई एयरपोर्ट जाने के लिए ट्रैफिक जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रस्तावित वॉटर टैक्सी सर्विस से लोग मुंबई में कहीं से भी आगामी नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक सिर्फ 17 मिनट में पहुंच सकेंगे। इससे न सिर्फ एयरपोर्ट पहुंचने में कम समय लगेगा, बल्कि ट्रैफिक का झमेला भी खत्म हो जाएगा।

ठाणे में बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे नितिन गडकरी 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रविवार रात को महाराष्ट्र के ठाणे में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने ये बात की। उन्होंने मुंबई और ठाणे में कनेक्टिविटी में बदलाव लाने और यातायात के भीड़भाड़ को कम करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में जानकारी दी। 

मार्च 2025 में शुरू हो सकता है नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट

बताते चलें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे। नवी मुंबई में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम अपने अंतिम चरणों में है और इसका परिचालन मार्च 2025 में शुरू होने की उम्मीद है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रस्तावित वॉटर टैक्सी सर्विस शुरू होने पर यात्रियों को मुंबई के किसी भी हिस्से से नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचने में सिर्फ 17 मिनट का समय लगेगा। मंत्री ने कहा कि इस पहल का समर्थन करने के लिए एयरपोर्ट के पास ‘जेटी’ का निर्माण पहले ही किया जा चुका है। 

नई दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे शुरू होने के बाद कम हो जाएगा ट्रैफिक

उन्होंने कहा, ‘‘ मुंबई और ठाणे के आसपास के विशाल समुद्री रूटों का इस्तेमाल कर हम यातायात की भीड़ और वायु प्रदूषण को काफी हद तक कम कर सकते हैं।’’ मुंबई और पुणे में यातायात संबंधी समस्याओं पर गडकरी ने नई दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इसके पूरी तरह शुरू हो जाने पर बाहरी यातायात का रूट बदल जाएगा और महानगरीय क्षेत्रों में भीड़भाड़ कम हो जाएगी।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement