Year Ender 2024: किसी ने सच ही कहा है समय रेत की तरह फिसलता जाता है और पता भी नहीं चलता। साल 2024 भी अब खत्म होने जा रहा है। कुछ ही दिनों बाद नया साल 2025 शुरू हो जाएगा। केंद्र और राज्य सरकारें इस साल महिलाओं के लिए कई स्कीम्स लेकर आई हैं। इन योजनाओं से महिलाओं को आर्थिक तौर पर काफी मदद मिली है। सरकार ये योजनाएं महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए लेकर आई है। आइए जानते हैं कि इस साल महिलाओं के लिए कौन-कौन सी योजनाएं आई हैं।
बीमा सखी योजना
प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में हरियाणा से बीमा सखी योजना को लॉन्च किया है। भारतीय जीवन बीमा निगम की बीमा सखी योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत और आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के लाभार्थियों को बीमा सखी कहा जाता है। ये बीमा सखी अपने क्षेत्र की महिलाओं का इंश्योरेंस कराने के लिए प्रोत्साहित करती हैं और बीमा कराने में उनकी मदद करती हैं। यह योजना 18 से 70 साल की 10वीं पास महिलाओं के लिए है। स्कीम में उन्हें पहले 3 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान उन्हें मानदेय भी मिलेगा। ट्रेनिंग के बाद महिलाएं एलआईसी एजेंट के रूप में नियुक्त हो सकेंगी।
सुभद्रा योजना
प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के मौके पर कर्नाटक सरकार ने सुभद्रा योजना की शुरुआत की थी। इस स्कीम में राज्य की महिलाओं को एक साल में 2 किस्तों के रूप में 10 हजार रुपये की वित्तीय मदद दी जा रही है। इस योजना का फायदा 21 से 60 साल तक की महिलाएं उठा सकती हैं। राज्य सरकार आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को योजना का लाभ पहुंचा रही है। योजना का फायदा उठाने के लिए खाद्य सुरक्षा योजना में नाम होना जरूरी है।
मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना
यह योजना इस साल दिल्ली सरकार ने शुरू की है। पहले दिल्ली सरकार ने महिलाओं को इस स्कीम के तहत हर महीने 1 हजार रुपये देने की बात कही थी। अब इस रकम को बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया गया है। हालांकि, इस योजना का फायदा महिलाओं को दिल्ली चुनाव के बाद मिलेगा।