क्रिकेट वर्ल्डकप फाइनल का खुमार देश में इन दिनों देशभर में छाया हुआ है। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में फाइनल खेला जाना है। इससे पहले अहमदाबाद को जाने वाली फ्लाइट्स और वहां के होटल के किरायों ने आसमान छू लिया है। अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट्स का वन वे किराया 40,000 रुपये तक पहुंच गया है। वहीं, 5 स्टार होटल के एक दिन का किराया करीब 5 लाख रुपये को छू गया है।
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद के सुपर लक्जरी होटल आईटीसी नर्मदा में रविवार (19 नवंबर, 2023) की रात का किराया बुकिंगडॉटकॉम पर 4,72,000 रुपये (जीएसटी को मिलाकर) पर पहुंच गया है। ये वहीं होटल है, जहां भारतीय क्रिकेट टीम ठहरी हुई है। यहां सामान्य दिनों में किराया 15,000 रुपये प्रति रूम के आसपास होता है। इसके अलावा अहमदाबाद और उससे आसपास के ज्यादातर होटल फुल हो चुके हैं।
अन्य होटल्स का किराया
आईटीसी नर्मदा ही नहीं ताज के साथ अन्य 5 होटल्स के किराए भी आसमान पर हैं। अहमदाबाद के पास स्थित ताज गांधीनगर रिसॉर्ट एंड स्पा में आज के दिन किराया 90,000 रुपये प्रति रूम पर पहुंच गया है। रिपोर्ट में लेमन ट्री होटल के अधिकारी के हवाले से बताया गया कि अहमदाबाद में आखिरी रूम 55,000 प्लस जीएसटी में सोल्ड आउट किया गया है। अहमदाबाद के नजदीकी शहर वडोदरा में सभी होटल्स फुल हो चुके हैं। वडोदरा में वेलकम होटल जिसका संचालन आईटीसी ही करती है। उसमें रविवार के लिए आखिरी बुकिंग 30,000 रुपये प्रति नाइट में हुई है।
40,000 रुपये पहुंचा गया फ्लाइट टिकट का दाम
देश के अलग-अलग शहरों से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट्स में यात्रियों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। इस कारण विमान का वन वे किराया 40,000 हजार रुपये तक पहुंच गया है।