वर्ल्ड कप क्रिकेट 2023 (World Cup 2023) का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है। न सिर्फ मैदान पर बल्कि कारोबार के पिच पर भी शॉट्स तेज हो गए हैं। मुंबई और कोलकाता में आगामी सेमीफाइन मैच से पहले होटल का किराया (प्रति रात) सातवें आसमान पर जा पहुंचा है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, कोलकाता में अलग-अलग कैटेगरी के होटल का किराया (hotel fare in Kolkata) 66 प्रतिशत बढ़ गया है, वहीं मुंबई में होटल का किराया (hotel fare in Mumbai) 80 प्रतिशत तक ऊपर जा पहुंचा है।
अहमदाबाद में 100 प्रतिशत तक बढ़ा किराया
सेमीफाइनल के मैच (World Cup Semi-final matches 2023) आगामी 15 और 16 नवंबर को इन्हीं दोनों शहरों में होने हैं। मुंबई में किराया 13 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक बढ़ गया है, जबकि कोलकाता में 10-66 प्रतिशत तक बढ़ गया है। इसी तरह, जैसा कि आप जानते हैं कि फाइनल मैच अहमदाबाद में होना है। इस वजह से शहर में होटल का किराया 75-100 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। यहां 19 नवंबर को फाइनल मैच खेला जाना है।
मुंबई में बढ़ा किराया
खबर में कहा गया है कि मुंबई में 3 स्टार होटल का औसत किराया जो 3000-8000 रुपये तक है, वह अब सेमी फाइनल मैच को देखते हुए 5000-8000 रुपये तक हो गया है। इसी तरह, 4 स्टार होटल का मौजूदा औसत किराया 6000-16000 रुपये है, वह अब 8000-18000 रुपये हो गया है। 5 स्टार होटल का औसत किराया 15,000-25,000 रुपये है लेकिन अब यह बढ़कर 18,000-45,000 रुपये हो गया है।
कोलकाता का होटल किराया
कोलकाता में 3 स्टार होटल का मौजूदा औसत किराया 2000-4000 रुपये से बढ़कर 3000-7000 रुपये हो गया है। 4 स्टार होटल का औसत किराया 5,000-10,000 रुपये से बढ़कर अब 8000-25000 रुपये हो गया है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक,इसी तरह, 5 स्टार होटल का मौजूदा किराया 7000-15000 बढ़कर अब 8000-25000 रुपये हो गया है।