Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, काम के प्रेशर से इतने तरह की बीमारी का शिकार हो रहे लोग, हल्की झपकी जरूरी

अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, काम के प्रेशर से इतने तरह की बीमारी का शिकार हो रहे लोग, हल्की झपकी जरूरी

Work Pressure Depression: आज के समय में लोग ऑफिस में बढ़ते काम के प्रेशर के चलते कई तरह के बिमारियों का शिकार हो रहे हैं। इसके बारे में हाल ही में जारी हुई रिपोर्ट में पता चला है।

Written By: Harsh Vardhan @HVPLive
Updated on: November 07, 2022 9:58 IST
Work Pressure से इतने तरह के बीमारी का शिकार हो रहे लोग- India TV Paisa
Photo:FILE Work Pressure से इतने तरह के बीमारी का शिकार हो रहे लोग

Work Pressure Depression: काम से संबंधित तनाव से कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और उनकी काम करने की क्षमता घट जाती है। एक रिपोर्ट में लोगों ने कहा कि इस तनाव की वजह से बैचेनी और अवसाद की स्थिति पैदा हो जाती है। 

क्या कहती है रिपोर्ट?

मानव संसाधन समाधान प्रदाता जीनियस कंसल्टेंट्स की इस रिपोर्ट में 77 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि कामकाज से संबंधित तनाव से एंग्जायटी और डिप्रेशन हो सकता है। वहीं 14 फीसदी ने इस पर अपनी राय नहीं जताई जबकि नौ फीसदी लोगों ने ऐसा होने से इनकार किया। यह रिपोर्ट पांच सितंबर से 15 अक्टूबर 2022 के बीच किए गए एक सर्वे के नतीजों पर आधारित है। 

82 फीसदी लोगों ने वर्क प्रेशर को बताया बड़ी वजह

इस सर्वे में बैंकिंग और वित्त, निर्माण और इंजीनियरिंग, शिक्षा, एफएमसीजी, होटल मैनेजमेंट, एचआर डिपार्टमेंट, आईटी, आईटीईएस और बीपीओ, लॉजिस्टिक्स एवं विनिर्माण जैसे क्षेत्रों के 1,380 कर्मचारियों से बात की गई। इसके 82 फीसदी लोगों ने यह स्वीकार किया कि प्रतिरोधक क्षमता में कमी और पाचन से संबंधित समस्या का सीधा संबंध कामकाज से जुड़े तनाव से है। 

हल्की झपकी लेने का मिले मौका

काम के तनाव से निपटने के लिए 73 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें काम के दौरान हल्की झपकी लेने का मौका मिलना चाहिए। कर्मचारियों की ओर से मिले सुझावों में कामकाज के दिनों को घटाने की बात भी शामिल थी। 68 फीसदी लोगों ने यह बात कही जबकि 14 फीसदी लोगों ने इसे उचित नहीं माना। जीनियस कंसल्टेंट्स के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक आर पी यादव ने कहा कि ज्यादातर प्रतिभागियों ने यह माना कि कामकाज से संबंधित तनाव से मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement