Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Winter Business ideas: सर्दी के मौसम में शुरू करें ये 8 बिजनेस, जमकर होगी कमाई

Winter Business ideas: सर्दी के मौसम में शुरू करें ये 8 बिजनेस, जमकर होगी कमाई

सर्दियों के मौसम में ठंड को दूर करने के लिए कमरों में हीटर का प्रयोग किया जाता है। इस मौसम में ये खूब बिकते भी हैं। इसके साथ ही गिजर की जबरदस्त मांग रहती है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Oct 15, 2022 17:35 IST, Updated : Oct 15, 2022 17:35 IST
Winter Business ideas
Photo:INDIA TV Winter Business ideas

Winter Business ideas: सर्दी के मौसम की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में अगर आप बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो यह सही मौका है कि सर्दी के मौसम में इस्‍तेमाल होने वाले प्रोड्क्‍टस का बिजनेस शुरू किया जा सकता है। इसका फायदा यह होगा कि बिजनेस शुरू होते ही डिमांड का फायदा मिल सकता है। आज हम आपको बता रहे हैं कि विंटर सीजन में कौन सा बिजनेस शुरू किया जा सकता है और इन बिजनेस को शुरू करने में कितना खर्च आएगा।

1. स्वेटर का बिजनेस

सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस स्वेटर और गर्म कपड़ों का है। इस मौसम में हर व्यक्ति को स्वेटर, जर्किन, जैकेट और गर्म कपड़ों की जरूरत होती है। आप ट्रेंड के हिसाब से चल रहे स्वेटर का माल खरीदकर बेच सकते हैं। इसमें आपकी अच्छी कमाई हो सकती है। सर्दियों के सीजन में रज़ाई, गद्दे और कंबल खूब बिकते हैं। आप इन्हें बनवाकर खुद बेच सकते हैं।

2. ड्राइ फ्रूट का बिजनेस

सर्दियों के मौसम में ड्राइ फ्रूट का सेवन बहुत ज्यादा किया जाता है। क्योंकि ये हमें ताकत देते हैं और शरीर में इम्यूनिटी बनाए रखते हैं। यह बिजनेस भी अच्छी कमाई का जरिया बन सकता है।

3. स्टॉल एवं शॉल का बिजनेस

सर्दियों में महिलाएं स्टॉल और शॉल का उपयोग करती हैं। इस सीजन में आप भी स्टॉल और शॉल का बिजनेस कर सकते हैं। इसे शुरू करना आसान है और इसमें निवेश भी कम है।

4. डेकोरेटिव आइटम का बिजनेस

सर्दियों के मौसम में काफी सारे त्योहार होते हैं, काफी सारे इवेंट आयोजित किए जाते हैं। इन इवेंट के लिए डेकोरेटिव आइटम की जरूरत होती है। आप डेकोरेटिव आइटम की शॉप खोलकर इस जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

5. रूम हीटर और गिजर 

सर्दियों के मौसम में ठंड को दूर करने के लिए कमरों में हीटर का प्रयोग किया जाता है। इस मौसम में ये खूब बिकते भी हैं। इसके साथ ही गिजर की जबरदस्त मांग रहती है।

6. अंडे का बिजनेस

सर्दियों के मौसम में ड्राइ फ्रूट के अलावा अंडे और नॉन वेज खूब बिकता है। यदि किसी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपका बजट कम है तो आप अंडे का बिजनेस कर सकते हैं। इसमें आप अंडे के साथ-साथ अंडे के बने प्रॉडक्ट भी बेच सकते हैं।

7. चाय एवं कॉफी शॉप

सर्दियों के मौसम में चाय न मिले तो मजा ही नहीं आता। लोगों की इसी जरूरत को आप अपना बिजनेस बना सकते हैं।

8. गर्म जूतों का बिजनस

अगर आप सर्दियों में चलने वाले बिजनेस को शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो गर्म जूतों का व्यापार भी उनमें से एक है। आजकल शहर से लेकर गांव तक हर वर्ग के लोग सर्दियों में गर्म जूते पहनते हैं। आजकल गर्म जूतों का काफी चलन है अथवा यह भी कह सकते हैं कि ये सर्दियों में हमारी जरूरत भी है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement