Bank Holiday on 1st April : अगर आप 1 अप्रैल को आरबीआई की ब्रांच में जाकर 2000 रुपये का नोट बदलवाने की सोच रहे हैं, तो रुक जाइए। एक अप्रैल को आपको यह सुविधा नहीं मिल पाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है। आरबीआई ने लिखा, 'भारतीय रिजर्व बैंक की 19 ब्रांचों में 1 अप्रैल को 2000 रुपये के नोट बदलवाने या जमा कराने की सुविधा नहीं मिलेगी। अकाउंट की सालाना क्लोजिंग के चलते यह सुविधा बंद रहेगी। यह सुविधा 2 अप्रैल, 2024 से फिर से शुरू हो जाएगी।'
क्या 1 अप्रैल को बंद रहेंगे बैंक?
एक अप्रैल नए वित्त वर्ष का पहला दिन होता है। पुराने वित्त वर्ष के अकाउंट क्लोज करने में कर्मचारियों के बिजी रहने के चलते इस दिन बैंकों में सामान्य कामकाज नहीं होते हैं। इस वजह से 1 अप्रैल को चंडीगढ़, सिक्किम, मिजोरम, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश और मेघालय के अलावा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, महीने के पांचवें शनिवार 30 मार्च को बैंक खुले रहेंगे।
अप्रैल, 2024 में इन तारीखों को रहेगी बैंकों की छुट्टी
1 अप्रैल 2024 : वित्त वर्ष खत्म होने पर बैंकों के अकाउंट क्लोजिंग के चलते 1 अप्रैल को बैंकों की छुट्टी रहेगी।
5 अप्रैल 2024 : बाबू जगजीवन राम के जन्मदिन और Jumat-ul-Vida के चलते श्रीनगर, जम्मू और तेलंगाना में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
7 अप्रैल 2024 : रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
9 अप्रैल 2024 : गुड़ी पड़वा/उगाड़ी फेस्टिवल/तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के चलते बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, पणजी और श्रीनगर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
10 अप्रैल 2024 : ईद के चलते कोच्ची और केरल में बैंक बंद रहेंगे।
11 अप्रैल 2024 : ईद के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे।
13 अप्रैल 2024 : दूसरे शनिवार के चलते बैंक बंद रहेंगे।
14 अप्रैल 2024 : रविवार के चलते बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
15 अप्रैल 2024 : हिमाचल दिवस के चलते गुवाहाटी और शिमला जोन में बैंक बंद रहेंगे।
17 अप्रैल 2024 : श्री राम नवमी के चलते अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर,लखनऊ, पटना, रांची, शिमला मुंबई और नागपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
20 अप्रैल 2024 : गरिया पूजा के चलते अगरतला में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
21 अप्रैल 2024 : रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।
27 अप्रैल 2024 : चौथे शनिवार के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी।
28 अप्रैल 2024 : रविवार के चलते बैंकों का साप्ताहिक अवकाश रहेगा।