Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. वॉरेन बफेट को टेस्ला में निवेश के लिए क्यों बुला रहे एलन मस्क? जानिए क्या है माजरा

वॉरेन बफेट को टेस्ला में निवेश के लिए क्यों बुला रहे एलन मस्क? जानिए क्या है माजरा

इस साल अब तक एलन मस्क की नेटवर्थ में 36.7 अरब डॉलर की गिरावट आज चुकी है। वे इस समय दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : May 06, 2024 14:12 IST, Updated : May 06, 2024 14:12 IST
एलन मस्क न्यूज
Photo:FILE एलन मस्क न्यूज

टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने सोमवार को दुनिया के सबसे बड़े निवेशकों में गिने जाने वाले अरबपति वॉरेन बफेट (Warren Buffett) को टेस्ला में आने और निवेश करने के लिए आमंत्रित किया है। टेस्ला कंपनी ईवी बिक्री में ग्लोबल मंदी के बीच कठिन समय का सामना कर रही है। एलन मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "बफेट को टेस्ला में एक पद लेना चाहिए। यह एक स्पष्ट कदम है।" वॉरेन बफेट की बर्कशायर हैथवे की चाइनीज ईवी निर्माता 'BYD' में हिस्सेदारी है लेकिन टेस्ला में नहीं।

जब आज की 0.1% थी कंपनी की कीमत तब भी किया था आमंत्रित

एलन मस्क ने शुरुआत में ही वॉरेन बफेट को टेस्ला में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया था, जब कंपनी की कीमत आज की तुलना में 0.1 प्रतिशत या 7 अरब डॉलर से भी कम थी। एलन मस्क टेस्ला को पुनर्गठित (रीऑर्गेनाइज) करने का प्रयास कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक कार कंपनी ने इस साल जनवरी-मार्च तिमाही में भारी घाटा दर्ज किया था। कंपनी का शुद्ध लाभ एक साल पहले की तिमाही के 2.51 अरब डॉलर से 55 प्रतिशत गिरकर 1.13 अरब डॉलर रह गया है। इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला का शेयर (Tesla Share Price) सोमवार को 0.66 फीसदी या 1.18 डॉलर की बढ़त के साथ 181.19 डॉलर पर ट्रेड करता दिखा।

काफी गिर गई है एलन मस्क की नेटवर्थ

अरबपति एलन मस्क की नेटवर्थ में भी इस साल काफी गिरावट आई है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, साल 2024 में अब तक एलन मस्क की नेटवर्थ 36.7 अरब डॉलर गिर गई। एलन मस्क इस समय दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी नेटवर्थ 192 अरब डॉलर है। एक समय वे दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे। पिछले वीकेंड प्रियजनों के साथ समय बिताने के महत्व के बारे में बफेट की सलाह का हवाला देते हुए एक पोस्ट के जवाब में एलन मस्क ने कहा, "वह अपने जीवन का आखिरी दिन अपने बच्चों के साथ बिताना पसंद करेंगे।"

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement