Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Donald Trump को क्यों कहते हैं रियल एस्टेट का बादशाह? 6 बार दिवालियापन के लिये भी किया था आवेदन

Donald Trump को क्यों कहते हैं रियल एस्टेट का बादशाह? 6 बार दिवालियापन के लिये भी किया था आवेदन

डोनाल्ड ट्रंप की रियल एस्टेट कंपनी ने फेमस फिफ्थ एवेन्यू पर ट्रंप टावर बनाया। यह ट्रंप की सबसे लोकप्रिय प्रॉपर्टी भी है। कई वर्षों तक ट्रंप यहीं रहते थे।

Written By: Pawan Jayaswal
Updated on: November 06, 2024 15:40 IST
डोनाल्ड ट्रंप बिजनेस- India TV Paisa
Photo:FILE डोनाल्ड ट्रंप बिजनेस

डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका के राष्ट्रपति बन गये हैं। वे रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से चुनावी मैदान में थे। उन्होंने इस चुनाव में कमला हैरिस को हराया है। डोनाल्ड ट्रंप को आपने एक तेजतर्रार नेता और एक जबरदस्त वक्ता के रूप में देखा होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप को रियल एस्टेट का बादशाह भी कहा जाता है। जी हां, राजनीति में आने से पहले वे रियल एस्टेट की दुनिया में थे। ट्रंप न्यूयॉर्क के रियल एस्टेट टाइकून फ्रेड ट्रंप के चौथे बेटे हैं। ट्रंप बताते हैं कि उन्होंने अपने पिता से 10 लाख डॉलर का कर्ज लेकर रियल एस्टेट में कदम रखा था।

क्यों रियल एस्टेट के बादशाह हैं ट्रंप?

ट्रंप ने अपने पिता के रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के पोर्टफोलियो को संभाला। उन्होंने साल 1971 में कंपनी का नेतृत्व अपने पास लिया था। कंपनी का नाम बदलकर उन्होंने ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन रखा। उनकी कंपनी ने बदहाल कमोडोर होटल को ग्रैंड हयात के रूप में फिर से पहचान दिलाई। उनकी कंपनी ने ब्रुकलिन और क्वींस रेजिडेंशियल यूनिट्स के बाद मैनहट्टन प्रोजेक्ट्स पर काम किया। फेमस फिफ्थ एवेन्यू पर ट्रंप टावर बनाया। यह ट्रंप की सबसे लोकप्रिय प्रॉपर्टी भी है। कई वर्षों तक ट्रंप यहीं रहते थे। डोनाल्ड ट्रंप की प्रॉपर्टीज अमेरिका ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में हैं। ट्रंप की इन प्रॉपर्टीज में होटल, गोल्फ कोर्स, कैसीनो और कंडोमिनियम शामिल हैं। ये लास वेगास, अटलांटिक सिटी और शिकागो से लेकर तुर्की, फिलीपींस और भारत तक में हैं।

रंगीन मिजाज वाले अरबपति

डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने से पहले रंगीन मिजाज वाले अरबपति के रूप में फेमस थे। रियल एस्टेट ही नहीं, वे एंटरटेनमेंट की दुनिया में भी खूब जाने गये। वे मिस यूनिवर्स, मिस यूएसएस और मिस टीन यूएसए ब्यूटी कंपटीशन के मालिक रहे। वे एनबीसी के रियलिटी शो द अप्रेंटिस के प्रोड्यूसर-होस्ट भी रहे। ट्रंप ने कई किताबें भी लिखी। उन पर कई बार दूसरी महिलाओं के साथ संबंध के आरोप भी लगे हैं। ट्रंप को साल 2006 में एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ कथित रिश्तों को छुपाने के लिए व्यापारिक रिकॉर्ड में हेरफेर करने के गंभीर आरोपों में भी दोषी ठहराया गया था।

6 बार दिवालिया होने के लिये किया अप्लाई

आपको जानकार हैरानी होगी कि डोनाल्ड ट्रंप ने 6 बार बिजनेस दिवालियापन के लिए भी अप्लाई किया था। ट्रंप स्टीक्स और ट्रंप यूनिवर्सिटी जैसे उनके वेंचर्स फेल हो गये थे। साल 2020 में द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट्स में ट्रंप के बिजनेसेस के लिए कई सालों तक इनकम टैक्स चोरी और लगातार फाइनेंशियल लॉस का भी खुलासा किया गया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement