
पिछले 2 वर्षों से पंजाब के लोगों को बड़ी राहत मिल रही है। पंजाब में करीब 90 फीसदी परिवारों को फ्री बिजली मिल रही है। यह पंजाब की भगवंत मान सरकार की 'जीरो बिल' स्कीम के चलते हो पाया है। सरकार में आने के कुछ ही हफ्तों बाद मान सरकार ने इस स्कीम की घोषणा कर दी थी। इस योजना में पंजाब के लोगों को हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है। इस स्कीम से पंजाब के लोगों को पैसों की काफी बचत हो रही है। पहले जो लोग अपनी बचत का एक हिस्सा बिजली बिल भरने में खर्च कर देते थे, अब वे इस पैसे को अन्य जरूरी कार्यों में खर्च कर रहे हैं। मान सरकार की जीरो बिल स्कीम से राज्य के किसानों को भी बड़ा फायदा हुआ है।
पंजाब में 73 लाख से अधिक हैं घरेलू बिजली उपभोक्ता
एक जुलाई 2022 से पंजाब में जीरो बिल स्कीम लागू कर दी गई थी। पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन के मुताबिक पंजाब में 73 लाख से अधिक घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं। इन लोगों को हर 2 महीने में बिजली का 'जीरो बिल' जारी किया जाता है। अब पंजाब के करीब 90 फीसदी घरों में बिजली का जीरो बिल आ रहा है। जीरो बिल स्कीम में पंजाब सरकार पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन को समय पर सब्सिडी दे रही है। मान सरकार ने कॉर्पोरेशन को इस साल जनवरी, फरवरी और मार्च में 1439 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी थी।
खरीदा नया थर्मल पावर प्लांट
जीरो बिल स्कीम के साथ ही पंजाब में बिजली नेटवर्क भी मजबूत हुआ है। राज्य में बिजली के बेहतर डिस्ट्रीब्यूशन और निरंतर सप्लाई के लिए मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया गया है। राज्य में आपको प्रत्येक 10 किलोमीटर में 66 केवीए सब-स्टेशन मिल जाएंगे। पंजाब सरकार ने इस साल 1,080 करोड़ रुपये की लागत से गोइंदवाल साहिब स्थित 540 मेगावाट की क्षमता का जी.वी. के. कंपनी के स्वामित्व वाला थर्मल पावर प्लांट खरीदा है। राज्य में देश का पहला 400 केवीए रिंग मेन सिस्टम भी है, जो पूरे पंजाब को कवर करता है। पंजाब में इस समय 2 निजी थर्मल प्लांट और 3 सरकारी थर्मल प्लांट काम कर रहे हैं। इनसे राज्य में निर्बाध रूप से बिजली की सप्लाई हो रही है।
मुनाफे में है पीएसपीसीएल
राज्य सरकार की जीरो बिल स्कीम के बावजूद पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड अच्छा-खासा मुनाफा जनरेट कर रही है। वित्त वर्ष 2023-24 में पीएसपीसीएल ने 804.94 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। यह सब पंजाब सरकार द्वारा नियमित तौर पर पीएसपीसीएल को बिजली सब्सिडी देने के चलते हुआ है। पंजाब सरकार ने 19 दिसंबर, 2023 तक वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पीएसपीसीएल को 18276.74 करोड़ रुपये की सब्सिडी जारी की। जबकि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए राज्य सरकार ने पीएसपीसीएल को 20,200 करोड़ रुपये की सब्सिडी प्रदान की थी। कॉर्पोरेशन ने अपने बिजली खरीद के खर्चों को अच्छे से मैनेज करने के लिए भी कई उपाय किये हैं।
(Disclaimer: यह एक पेड फीचर आर्टिकल है। इंडिया टीवी इसमें बताए गए विचारों का समर्थन नहीं करता है और आर्टिकल में कही गई राय, विचारों, घोषणाओं के लिए किसी भी तरह से जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं होगा। पाठकों को स्व-विवेक के प्रयोग की सलाह दी जाती है।)