Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Reducing balance method क्या है, लोन जल्दी चुकाने में करता है आपकी मदद

Reducing balance method क्या है, लोन जल्दी चुकाने में करता है आपकी मदद

रिड्यूसिंग बैलेंस के तहत हर किस्त के भुगतान के बाद आपके बचे हुई मूल राशि पर ब्याज लगाई जाती है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि जैसे-जैसे आप लोन का भुगतान करते जाते हैं वैसे-वैसे आपका लोन कम होता जाता है।

Written By: Abhinav Shalya
Published : Apr 29, 2024 12:01 IST, Updated : Apr 29, 2024 12:01 IST
Reducing balance method
Photo:FILE Reducing balance method

लोन पर लगने वाली ब्याज को कई बार ग्राहकों के लिए समझना काफी मुश्किल हो जाता है कि आखिर बैंक किस तरीके से लोन की राशि पर ब्याज वसूल रहा है। आज हम अपने इस अर्टिकल में होम लोन, पर्सनल लोन, ऑटो एवं गोल्ड लोन पर ज्यादातर बैंकों द्वारा ब्याज वसूल के लिए लगाए जाने वाले तरीके रिड्यूसिंग बैलेंस मेथड (Reducing balance method) को समझेंगे। 

Reducing balance method क्या है?

रिड्यूसिंग बैलेंस के तहत हर किस्त के भुगतान के बाद आपके बचे हुई मूल राशि पर ब्याज लगाई जाती है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि जैसे-जैसे आप लोन का भुगतान करते जाते हैं वैसे-वैसे आपका लोन कम होता जाता है और इस कारण आपको कम ब्याज का भुगतान करना होता है। 

उदाहरण: अगर आपने 10 लाख रुपये का लोन लिया है और इस पर 10,000 रुपये प्रति महीने की ईएमआई आप चुकाते हैं और महीने दर महीने किस्त चुकाने के साथ आपका लोन कम हो जाएगा और आपको कम ब्याज का भुगतान करना होगा। 

रिड्यूसिंग बैलेंस के फायदे

  • कम ब्याज: इसका सबसे फायदा यह है कि लोन के भुगतान के साथ मूलधन कम होने से आपको लंबे समय में कम ब्याज चुकाना होता है। 
  • समय पर भुगतान: इसमें ब्याज का कैलकुलेशन मूल राशि के आधार पर होता है। ऐसे में लोन लेने वाला व्यक्ति भी समय पर किस्त भरने के लिए प्रोत्साहित होता है। 
  • पारदर्शी: रिड्यूसिंग बैलेंस में किस्त भुगतान करने के साथ ही मूल राशि कम होती जाती है और ब्याज का कम भुगतान करना होता है। इस कारण रिड्यूसिंग बैलेंस को लोन के पारदर्शी तरीकों में से एक माना जाता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement