Thursday, March 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. अच्छी खबर! इस राज्य में कर्मचारियों को मिलेगा ₹6,800 बोनस, इतनी सैलरी से कम वालों को तोहफा

अच्छी खबर! इस राज्य में कर्मचारियों को मिलेगा ₹6,800 बोनस, इतनी सैलरी से कम वालों को तोहफा

राज्य सरकार ने मार्च में 52,000 रुपये से अधिक मासिक वेतन वाले कर्मचारियों के लिए अधिकतम 20,000 रुपये तक का ब्याज मुक्त एडवांस स्वीकृत करने का भी फैसला लिया है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Mar 19, 2025 12:42 IST, Updated : Mar 19, 2025 12:42 IST
पिछले साल के मुकाबले त्योहारी अग्रिम राशि में भी बढ़ोतरी हुई है।
Photo:FILE पिछले साल के मुकाबले त्योहारी अग्रिम राशि में भी बढ़ोतरी हुई है।

पश्चिम बंगाल सरकार ने एक खास वर्ग के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी दी है। राज्य सरकार अपने उन सभी कर्मचारियों को 6,800 रुपये का तदर्थ बोनस देने का फैसला किया है, जो किसी उत्पादकता से संबद्ध किसी बोनस सिस्टम के तहत नहीं आते हैं। भाषा की खबर के मुताबिक, ऐसे कर्मचारियों जिनकी मासिक सैलरी मार्च तक 44,000 रुपये से कम है, उन्हें यह स्पेशल बोनस दिया जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

कब मिलेगा बोनस

खबर के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा मंगलवार को आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया कि मुस्लिम समुदाय के कर्मचारियों को इस महीने के आखिर में होने वाले ईद-उल-फितर से पहले बोनस मिलेगा, जबकि बाकी दूसरों को 15-19 सितंबर की अवधि में बोनस मिलेगा। अधिकारी ने बताया कि पेंशनभोगियों को 3,500 रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी। वित्त विभाग के आदेश का हवाला देते हुए अधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार ने मार्च में 52,000 रुपये से अधिक मासिक वेतन वाले कर्मचारियों के लिए अधिकतम 20,000 रुपये तक का ब्याज मुक्त एडवांस स्वीकृत करने का भी फैसला लिया है।

बोनस राशि इस साल बढ़ाई गई

खबर के मुताबिक, पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य सरकार के एक वर्ग के कर्मचारियों को तदर्थ बोनस देने का फैसला ऐसे समय में लिया है जब सरकारी कर्मचारियों का एक वर्ग महंगाई भत्ते की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है। 31 मार्च 2025 तक, जिन कर्मचारियों का मासिक वेतन 44,000 रुपये या उससे कम है, उन्हें 6,800 रुपये का तदर्थ बोनस मिलेगा। साल 2024 में उनका तदर्थ बोनस 6,000 रुपये था। तब वेतन की ऊपरी सीमा 42 हजार प्रति माह थी।

त्योहारी अग्रिम राशि में भी बढ़ोतरी

पिछले साल के मुकाबले त्योहारी अग्रिम राशि में भी बढ़ोतरी हुई है। जिन लोगों का मासिक वेतन 44,000 से 52,000 रुपये के बीच है, उन्हें इस साल त्योहार अग्रिम के रूप में 20,000 रुपये मिलेगा। पिछले वर्ष वेतन सीमा 42,000 से 50,000 रुपये प्रति माह थी। राज्य सरकार ने रिटायर सरकारी कर्मचारियों के लिए त्योहार भत्ते की भी घोषणा की है। जो लोग रिटायर हो चुके हैं और 31 मार्च 2025 तक रिटायर होने वाले हैं, उन्हें यह उत्सव भत्ता मिलेगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement