कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया का एकीकृत शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में बढ़कर 7,990 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी को 7,234.1 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। हालांकि, वोडाफोन आइडिया की परिचालन आय दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में 9.29 प्रतिशत बढ़कर 10,620.6 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 9,717.3 करोड़ रुपये थी। वहीं, दूसरी ओर तेल और प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ोतरी से सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 26 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसे 11,044.73 करोड़ रुपये यानी 8.78 रुपये प्रति शेयर का शुद्ध मुनाफा हुआ है, जबकि साल भर पहले की इसी अवधि में यह 8,763.72 करोड़ रुपये या 6.97 रुपये प्रति शेयर रहा था। हालांकि यह मुनाफा, जुलाई-सितंबर तिमाही के 12,825.99 करोड़ रुपये से कम है।
बाटा का मुनाफा 15% बढ़कर 83 करोड़ रुपये रहा
जूता-चप्पल बनाने वाली कंपनी बाटा लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध मुनाफा दिसंबर 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 83.19 करोड़ रुपये रहा। बाटा इंडिया ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि में 72.32 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान परिचालन से होने वाली एकीकृत आय 900.21 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 841.3 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान कुल खर्च 798.04 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 757.6 करोड़ रुपये था। वहीं, श्री रेणुका शुगर्स लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में 67 प्रतिशत घटकर 14.2 करोड़ रुपये रह गया। मुख्य रूप से खर्च बढ़ने से कंपनी का लाभ घटा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 43.3 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले वर्ष की इसी अवधि के 2,025.3 करोड़ रुपये की कुल आय के मुकाबले चालू वित्तवर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 2,563.2 करोड़ रुपये हो गई। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुल खर्च बढ़कर 2,548.4 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्तवर्ष की समान अवधि में 1,981.8 करोड़ रुपये था।
बीसीएल का लाभ बढ़कर 25 करोड़ रुपये के पार
खाद्य तेल बनाने वाली कंपनी बीसीएल इंडस्ट्रीज लि.का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में चार प्रतिशत बढ़कर 25.16 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2021-22 की इसी तिमाही में कंपनी को 24.22 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। बीसीएल इंडस्ट्रीज की कुल आय दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में 450.43 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2021-22 की इसी तिमाही में 566.59 करोड़ रुपये थी। कंपनी का खर्च आलोच्य तिमाही में कम होकर 417.09 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले इसी तिमाही में 534.88 करोड़ रुपये था।