Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Vodafone Idea की बदलेगी किस्मत, जुटाने जा रही है 2000 करोड़ रुपये, जानिए शेयर का हाल

Vodafone Idea की बदलेगी किस्मत, जुटाने जा रही है 2000 करोड़ रुपये, जानिए शेयर का हाल

वोडाफोन आइडिया के निदेशक मंडल की एक बैठक 9 दिसंबर 2024 को होने वाली है। इसमें अन्य बातों के साथ ही वोडाफोन ग्रुप से संबंधित एक या अधिक संस्थाओं को तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर और/या परिवर्तनीय प्रतिभूतियां जारी करके 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Dec 05, 2024 22:03 IST, Updated : Dec 05, 2024 22:03 IST
वोडाफोन आइडिया
Photo:FILE वोडाफोन आइडिया

कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के लिए एक अच्छी खबर है। वोडाफोन आइडिया ने गुरुवार को कहा कि उसका डायरेक्टर बोर्ड वोडाफोन ग्रुप से संबंधित संस्थाओं से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। वोडाफोन समूह ने इंडस टावर्स में तीन फीसदी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा के बाद यह कदम उठाया है। इस बिक्री से मिली धनराशि से लगभग 856 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया जाएगा और बाकी का इस्तेमाल वोडाफोन आइडिया का बकाया चुकाने के लिए किया जाएगा।

कंपनी ने दी यह जानकारी

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसके निदेशक मंडल की एक बैठक सोमवार, नौ दिसंबर 2024 को होने वाली है। इसमें अन्य बातों के साथ ही वोडाफोन ग्रुप से संबंधित एक या अधिक संस्थाओं को तरजीही आधार पर इक्विटी शेयर और/या परिवर्तनीय प्रतिभूतियां जारी करके 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। ब्रिटेन की टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन की इंडस टावर्स में 3 फीसदी हिस्सेदारी की कीमत लगभग 2,800 करोड़ रुपये है। वीआईएल में वोडाफोन समूह की 22.56 प्रतिशत, आदित्य बिड़ला समूह की 14.76 प्रतिशत और सरकार की 23.15 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

वोडाफोन आइडिया का शेयर

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया का शेयर गुरुवार को लाल निशान पर बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 3.92 फीसदी या 0.33 रुपये की गिरावट के साथ 8.08 रुपये पर बंद हुआ है। इस शेयर का 52 वीक हाई 19.15 रुपये और 52 वीक लो 6.60 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप गुरुवार को बीएसई पर 56,317.45 करोड़ रुपये पर बंद हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement