Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Voda Idea के CEO ने कहा- कंपनी की 2.0 यात्रा शुरू हुई, फ्यूचर प्लान को लेकर दी ये अहम जानकारी

Voda Idea के CEO ने कहा- कंपनी की 2.0 यात्रा शुरू हुई, फ्यूचर प्लान को लेकर दी ये अहम जानकारी

मूंदड़ा ने यह भी बताया कि वीआई करीब 35,000 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने के लिए कर्जदाताओं के साथ बातचीत के अंतिम चरण में है। उन्होंने कारोबार से मिलने वाले नकदी प्रवाह के जरिए सरकारी बकाया चुकाने की योजना की भी घोषणा की।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Sep 23, 2024 17:25 IST, Updated : Sep 23, 2024 17:52 IST
Voda Idea
Photo:FILE वोडाफोन आइडिया

वोडाफोन आइडिया (VIL) का शेयर सोमवार को लगभग चार प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। यह बढ़त कंपनी द्वारा नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग को तीन साल के लिए 4जी और 5जी नेटवर्क उपकरण की आपूर्ति के लिए लगभग 30,000 करोड़ रुपये के अनुबंध दिए जाने के बाद हुई। बता दें कि एजीआर पर सुप्रीम कोर्ट से झटका मिलने के बाद कंपनी के शेयर में बड़ी गिरावट आई थी लेकिन आज फिर तेजी लौटी। कंपनी की ओर से बड़े निवेश पर प्रतिक्रिया देते हुए VIL के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अक्षय मूंदड़ा ने कहा कि कंपनी ने निवेश चक्र शुरू कर दिया है। कंपनी ने वीआईएल 2.0 की यात्रा शुरू की है।

उन्होंने निवेशकों के साथ बातचीत में कहा, एजीआर को लेकर संभावित उपायों पर सरकार के साथ नए सिरे से बातचीत शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि एजीआर मुद्दे पर राहत नहीं मिलने के बावजूद दूरसंचार कंपनी की दीर्घकालिक व्यावसायिक योजनाएं और रणनीति अप्रभावित रहेंगी। कंपनी ने निवेशकों को यह भी बताया कि केंद्र ने उससे अपने अनुरोध से संबंधित दस्तावेज जमा करने को कहा है।

मूंदड़ा ने यह भी बताया कि वीआई करीब 35,000 करोड़ रुपये का कर्ज जुटाने के लिए कर्जदाताओं के साथ बातचीत के अंतिम चरण में है। उन्होंने कारोबार से मिलने वाले नकदी प्रवाह के जरिए सरकारी बकाया चुकाने की योजना की भी घोषणा की।

कारोबार के दौरान शेयर 11 से अधिक उछला

बीएसई पर दिन में कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 11.73 प्रतिशत बढ़कर 11.71 रुपये पर पहुंच गया था। बाद में यह 3.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10.83 रुपये पर बंद हुआ। एनएसई पर कंपनी का शेयर 3.72 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10.86 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, दिन में कारोबार के दौरान यह 14 प्रतिशत बढ़कर 11.94 रुपये पर पहुंच गया था। वॉल्यूम के लिहाज से, बीएसई पर कंपनी के 1,502.39 लाख शेयरों का और एनएसई पर 16,824.75 लाख शेयरों का कारोबार हुआ।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement