वाइब्रेंट गुजरात सबमिट बुधवार (10 जनवरी) से शुरू हो रही है और ये शुक्रवार (12 जनवरी) तक अहमदाबाद में चलेगा। इसमें देश विदेश की बड़ी कंपनियां भाग लेने जा रही हैं। जापानी इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार स्टार्टअप 'स्काई ड्राइव' भी इस सबमिट में भाग ले रहा है। स्काई ड्राइव फ्यूचरिस्टिक ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन उपलब्ध कराता है।
स्काई ड्राइव की ओर से बनाई गई इलेक्ट्रिक कार में एक पायलट समेट दो लोगों को ले जाने की क्षमता है। कंपनी का कहना है कि उसने इसे शहरी यातायात को देखते हुए बनाया है। यह इलेक्ट्रिक कार काफी कम स्पेस या छतों से आसानी से उड़ान भर सकती है।
स्काई ड्राइव इलेक्ट्रिक कार की खासियत
स्काई ड्राइव इलेक्ट्रिक कार की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से उड़ान भर सकती है। ये एक बार में करीब 15 किलोमीटर तक उड़ सकती है। इसका वजन 1400 किलोग्राम है।
भारत में बनाना चाहते हैं प्लांट
स्काई ड्राइव के सीईओ टोमोहिरो फुकुजावा ने समाचार एजेंस एएनआई से बताचीत करते हुए कहा कि हम स्काई ड्राइव इलेक्ट्रिक कार की सेवाएं भारत में भी जल्द शुरू करना चाहते हैं। ये कार रिन्यूएबल एनर्जी पर चलती है। अभी हम जापान में सुजुकी के साथ मिलकर इसे बना रहे हैं। हम भारत में भी प्लांट स्थापित करना चाहते हैं।
बता दें, स्काई ड्राइव की स्थापना जुलाई 2018 में हुई थी। कंपनी मौजूदा समय में जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी के साथ मिल कर अपनी स्काई ड्राइव इलेक्ट्रिक कार का उत्पादन कर रही है। कंपनी द्वारा पहली बार क्रू के साथ फ्लाइट टेस्ट 2019 में किया गया था।