Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. Vande Bharat Update: कई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों की टाइमिंग में हो गया बदलाव, जानें नया टाइम-टेबल

Vande Bharat Update: कई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों की टाइमिंग में हो गया बदलाव, जानें नया टाइम-टेबल

Vande Bharat New Time-Table: भारतीय रेल की तरफ से नए साल में आपको अब नई टाइमिंग के साथ कई वंदेभारत ट्रेनों में सफर करना होगा। अगर आप भी वंदेभारत ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो अपनी ट्रेन की नई टाइमिंग को कन्फर्म कर लेना न भूलें।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Published : Jan 02, 2025 18:37 IST, Updated : Jan 02, 2025 18:50 IST
नई टाइम टेबल में चार सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों के लिए संशोधित समय शामिल हैं।
Photo:FILE वंदे भारत एक्सप्रेस के समय में बदलाव।

Vande Bharat New Time: नए साल में भारतीय रेल ने भी नई अनाउंसमेंट की है। रेलवे ने कई वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनों के समय में बदलाव कर दिया है। अगर आप भी वंदेभारत ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो अपनी ट्रेन की नई टाइमिंग को कन्फर्म कर लेना न भूलें। मौजूदा समय में देश में कुल 136 वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। रेलवे नए साल में और भी नई वंदेभारत चलाने की तैयारियों में जुटा है। फाइनेंशियल एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, नई टाइम टेबल में चार सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनों के लिए संशोधित समय शामिल हैं। ट्रेन नंबर 22499 देवघर-वाराणसी, ट्रेन नंबर 22345 पटना-गोमती नगर, ट्रेन नंबर 22545 लखनऊ-देहरादून और ट्रेन नंबर 22346 गोमती नगर-पटना के समय में बदलाव किए गए हैं।

देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस

खबर के मुताबिक, ट्रेन नंबर 22499 देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस अब न्यूसी-बीएसबी सेक्शन पर 21:55 बजे के बजाय 21:53 बजे रवाना होगी और 22:30 बजे अपने गंतव्य पर पहुंच जाएगी।

पटना-गोमती नगर वंदे भारत एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 22345 पटना-गोमती नगर वंदे भारत एक्सप्रेस अपने पिछले शेड्यूल से पांच मिनट देरी से 09:05 बजे रवाना होगी और 14:35 बजे अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचेगी। न्यूसी-एमएल सेक्शन पर आगमन का समय भी 14:15 बजे से 14:20 बजे एडजस्ट किया गया है।

लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 22545 लखनऊ-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस एलजेएन-डीडीएन सेक्शन पर पहुंचने में थोड़ी देरी का एक्सपीरियंस होगा। अब यह ट्रेन 13:35 बजे की जगह 13:40 बजे निर्धारित की गई है।

गोमती नगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस

ट्रेन नंबर 22346 गोमती नगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस एमएल-एनईडब्लूसी सेक्शन पर बाद में पहुंचेगी। इस ट्रेन का नया समय 20:43 बजे तय किया गया है, जबकि पहले यह 20:35 बजे तय था। ट्रेन 23:45 बजे अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचेगी।

सबसे लंबी दूरी की वंदेभारत ट्रेन

वंदेभारत की स्लीपर ट्रेन भी जल्द पटरियों पर दौड़ेगी। लंबी और मध्यम दूरी की यात्राओं के लिए प्रस्तावित वंदे भारत स्लीपर ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हैं। फिलहाल कुल 136 वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। इनमें 16 वंदे भारत एक्सप्रेस सेवाएं तमिलनाडु में स्थित स्टेशनों की जरूरतों को पूरा कर रही हैं। सबसे लंबी दूरी की वंदे भारत ट्रेन दिल्ली और वाराणसी के बीच चल रही हैं, जो 771 किलोमीटर की दूरी तय करती हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement