Friday, November 01, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बिज़नेस
  4. SBI Credit Card का इस्तेमाल करना आज से हुआ महंगा, बैंक ने चार्जेज में किए ये बदलाव

SBI Credit Card का इस्तेमाल करना आज से हुआ महंगा, बैंक ने चार्जेज में किए ये बदलाव

एसबीआई ने अपने क्रेडिट कार्ड शुल्कों में कई बदलाव किए हैं, जिसमें यूटिलिटी बिल भुगतान, फाइनेंस चार्ज और रिवॉर्ड प्वाइंट में बदलाव शामिल हैं।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: November 01, 2024 10:02 IST
SBI Credit Card - India TV Paisa
Photo:FILE एसबीआई क्रेडिट कार्ड

अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है।  बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के शुल्कों में बदलाव किया है, जिसमें यूटिलिटी बिल भुगतान, फाइनेंस शुल्क, रिवॉर्ड प्वाइंट और लेनदेन शुल्क में वृद्धि शामिल है। ये बदलाव 1 नवंबर, 2024 यानी आज से लागू हो गए हैं। आइए जानते हैं कि बैंक की ओर से किए बदलाव से आप पर कितना बोझ बढ़ेगा। 

यूटिलिटी बिल भुगतान पर 1% सरचार्ज

एसबीआई क्रेडिट कार्ड सेर यूटिलिटी बिल भुगतान पर 1% सरचार्ज लगेगा। हालांकि, अगर एक बिलिंग साइकिल में कुल बिल 50,000 रुपये से ज्यादा होता तो ही यह चार्ज देना होगा। यह शुल्क बिजली, गैस और पानी जैसी जरूरी सेवाओं के लिए लागू होगा। अगर बिल उसी बिलिंग चक्र में 50,000 रुपये से कम है, तो कोई अतिरिक्त शुल्क लागू नहीं होगा। यूटिलिटी बिल पर नए सरचार्ज के साथ-साथ, एसबीआई अनसिक्योर्ड क्रेडिट कार्ड पर अपने चार्ज में भी वृद्धि कर रहा है। 1 नवंबर से, सभी अनसिक्योर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए फाइनेंस चार्ज बढ़कर 3.75% प्रति माह हो जाएगा। 

फाइनेंस चार्ज कब लिया जाता है?

फाइनेंस चार्ज सभी लेन-देन पर मासिक ब्याज दर पर देय होता है, जिसमें कार्डधारक द्वारा अपनी शेष राशि का पूरा भुगतान न करने की स्थिति में लेन-देन की तारीख से अनपेड ईएमआई किस्तें शामिल हैं, और कार्डधारक द्वारा लिए गए सभी नकद राशि पर, जब तक कि उनका भुगतान नहीं किया जाता है। ध्यान दें कि नकद निकासी पर फाइनेंस चार्ज लेनदेन की तारीख से लेकर भुगतान पूरा होने तक लागू होता है। 

उदाहरण 1 - कार्ड स्टेटमेंट की तिथि - हर महीने की 15 तारीख।

16 जून 19 - 15 जुलाई 19 के बीच किया गया लेन-देन
1. 5000 रुपये की खुदरा खरीद - 20 जून 19 को
2. 7000 रुपये की नकद निकासी - 10 जुलाई 19 को

यह मानते हुए कि 15 जून 2019 के स्टेटमेंट से कोई पिछला बैलेंस आगे नहीं बढ़ाया गया है, कार्डधारक को 15 जुलाई का स्टेटमेंट मिलेगा जिसमें 12,000 रुपये के लेन-देन के साथ-साथ 7,000 रुपये की नकद निकासी पर लागू दर पर 5 दिनों के लिए फाइनेंस चार्ज लिए जाएंगे। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Business News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement