Highlights
- 0.75 तक की बड़ी बढ़ोतरी की घोषणा कर सकता है यूएस फेड
- विदेशी निवेशक शेयर बाजार में बिकवाली कर सकते हैं आने वाले दिनों में
- डॉलर मजबूत होने से भातरीय बाजार में सोने की कीमत और कम होगी
US Fed Meeting: अमेरिका का केंद्रीय बैंक यूएस फेड आज 28 सालों की सबसे बड़ी रेट हाइक कर सकता है। फेड की ?की दो दिवसीय बैठक आज खत्म होगी। इसके बाद बैंक ब्याज दरों में बदलाव की घोषणा करेगा। माना जा रहा है कि अमेरिका में महंगाई 40 साल के शीर्ष पर पहुंचने को देखते हुए यूएस फेड ब्याज दरों में 0.75 तक की बड़ी बढ़ोतरी की घोषणा कर सकता है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक में ब्याज दर में इतनी बड़ी बढ़ोतरी नवंबर 1994 के बाद सबसे अधिक होगी।
ब्याज दरों में बढ़ोतरी का क्या होगा असर?
1. दुयिाभर के शेयर बाजारों पर पड़ेगा बुरा असर: अगर फेड ब्याज दरों में बड़ी बढ़ोतरी करता है तो दुनियाभर के बाजारों में और बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। हाल के दिनों में अमेरिकी समेत भारतीय बाजार धड़ाम हो गए हैं।
2. डॉलर के मुकाबले रुपया और कमजोर होगा: रुपया आज अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आठ पैसे टूटकर 78.
12 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ। अगर, फेड ब्याज दरों में बड़ी बढ़ोतरी करता है तो रुपये में कजजोरी बढ़ेगी। अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ जाने से वहां की मुद्रा की कीमत बढ़ जाती है। डॉलर मजबूत होने लगता है।
3. देश में भी बढ़ेंगे ब्याज दर: अमेरिकी फेड की ब्याज दर में बढ़ोतरी का दुनियाभर में असर होता है। अमेरिकी फेड की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का असर आरबीआई पर भी होगा। आरबीआई भी आने वाले दिनों में ब्याज दरों में और बढ़ोतरी कर सकता है।